भारतीय नौसेना की शान रहे आई एन एस विराट को 6 मार्च 2017 को रिटायर कर दिया जायेगा 57 साल की सबसे अधिक सेवा के लिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) शामिल किया जाऐगा तो आईये जानते हैं आई एन एस विराट के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Important Facts About I N S Viraat
आई एन एस विराट के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Important Facts About I N S Viraat
- आई एन एस विराट ( I N S Viraat) को नौसेना में 12 मई 1987 में शामिल किया गया था
- इससे पहले इस पोत ने बिट्रेन की रॉयल नेवी में एचएमएस हार्मिस (HMS Hermès) के नाम से 27 तक सेवा की है
- वर्ष 1980 में इस पोत को भारतीय नौसेना ने 6.5 डॉलर में खरीदा था
- इस पोत पर हर वक्त 12000 अधिकारी और नौसेनिक तैनात रहते थे
- इस पोत का वजन 24 हजार टन है
- इसकी लम्बाई 743 फुट और इसकी चौडाई 160 फुट है
- इस पोत की रफ्तार 52 किलो प्रति घंटा है
- आई एन एस विराट ने लगभग 10 लाख किलो मीटर से अधिक का सफर समुद्र में तय किया है
Tag - World's oldest serving aircraft carrier, Why INS Viraat was close to heart,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें