याद न रहने की परेशानी हर किसी छात्र के साथ होती है हर किसी की यही शिकायत होती है कि हम कुछ भी पढें हमें याद ही नहीं होता है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्‍स बतायेंगें जिनकी सहायता से आप कुछ भी याद कर पायेंगे

Easiest Way to Remember Anything

कुछ भी याद करने को आसान सबसे तरीका - Easiest Way to Remember Anything

  1. सबसे पहले याद करने के लिए अपने-आप को स्‍वस्‍थ्‍य रखेंं स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्ति ही कुछ भी अच्‍छे से याद कर सकता है 
  2. जब आपका मन करे तभी पढाई करें किसी के डर से या किसी के कहने पर पढाई करने से आप कुछ भी याद नहींं कर सकते हैं 
  3. याद करने के लिए सुबह का वक्‍त सबसे उत्‍तम माना जाता है तो आपको जो भी याद करना हो सुबह के समय याद करें 
  4. जब भी आप पढाई करने बैठेें तो सिर्फ पढाई ही करें आपके दिमाग में कोई और चीज का विचार नहींं आना चाहिए  
  5. पढते समय आपने पास मोवाइल या काई भी ऐसी वस्‍तु ना रखें जिससे आपका मन भटके 
  6. आपके पढाई करने का स्‍थान विल्‍कुल शान्‍त और साफ होना चाहिए  
  7. हमेशा पढते वक्‍त सीधे बैठकर पढें लेटकर या किसी चीज से कमर लगाकर न बैंठेें 
  8. जिस विषय को आप याद करना चाहते हैं तो पहले उसे पढें और फिर जो आपने याद किया है उसे लिखें याद करके लिखने से हमें जल्‍दी याद होता है
  9. एक समय में केवल उतना ही पढें जितना आप आसानी से याद कर सकें
  10. जब भी आप कोई विषय याद करें उसे दोहराना ना भलें अगर आप याद कीये हुऐ विषय को दोरायेंगे नही तो आप उसे भूल जायेगें 
  11. परीक्षा के समय पूरी नींद लें और अल्‍प आहार लेंं      

Tag - Tricks To Help You Remember Anything, Top  Tricks to Boost Your Memory and Remember Anything, How to Memorize Fast and Easily, What is the best way to memorize or remember, how to memorize fast for exam, how to remember to do things

Post a Comment

  1. बहुत बढिया जानकारी दी है धन्यवाद।

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें