प्रत्येक वर्ष 21 मार्च केे दिन को विश्व वन दिवस (World Forest Day) के रूप मेें मनाया जाता है इस दिवस को मनाने को उद्देश्य लेागों को वनों का महत्व समझाना और उनका संरक्षण करना है तो आइये जानते हैं विश्व वन दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about World Forest Day
विश्व वन दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about World Forest Day
विश्व वन दिवस में पहली बार वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि परिसंघ की 23वीं महासभा द्वारा मनाया गया था भारत में इस दिवस की शुरूआत 1950 में की गई थी इस दिवस की शरूआत भारत में तत्कालीन गृहमंत्री कुलपति कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (VC Kanhaiyalal Maniklal Munshi) ने की थी वन हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते है वनों पर समस्त मानव का जीवन निर्भर करता है लेकिन वनों के लगातार काटे जाने केे कारण इनकी संख्या कम होती जा रही है यही कारण है कि वातावरण में प्रदूषण बढता जा रहा है और अनेकाेें प्रकार के श्वांंस संबधी रोग पैदा होते जा रहे हैं वन वायुमंडल में मौजूद कार्बनडाई ऑक्साइड को ग्रहण करते है और हमारी जीवनदायनी ऑक्सीजन को छोडते हैं पेडों का हमारे दैनिक जीवन में भी अहम महत्व हैं हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली बहुत सी बस्तुऐं पेडों से ही प्राप्त होती हैं तो हमें पेडों की देखभाल करनी चाहिए और हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक पेड लगायें
Tag - International Day of Forests, World Forestry Day 2017, World Forest Day,facts about forests for International Forest Day, forest day in india
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें