प्रत्येक वर्ष 24 मार्च के दिन को विश्व क्षय/टीबी रोग दिवस के रूप मेें मनाया जाता है इसका पूरा नाम ट्यूबरकुल बेसिलाइ है इस दिवस को मनाने को उदृेश्य लोगों को इस रोेग के प्रति जागरूक करना है तो आइये जानें क्या होता है टीबी या क्षय रोग - Know About What is Tuberculosis (TB)
जानें क्या होता है टीबी या क्षय रोग - Know About What is Tuberculosis (TB)
इस राेेग को फेंफडों का रोग भी कहते हैं क्योंकि यह रोग फेंफडों से बहने वाले रक्त के साथ शरीर के अन्य हिस्सोंं में फैलता है यह रोग ग्रसित रोगी के खंसने थूकने से दूसरे लोगों में फैल जाता है यह एक जानलेवा बीमारी है यह एड्स के बाद सबसे बडी जानलेना बीमारी है यह बीमारी Mycobacterium Tuberculosis नामक जीवाणु कि वजह से होती है यह जीवाणु सबसे पहले हमारे फेेंफडों पर असर करते है यह रोग तीन प्रकार का होता है 1. फेफड़े का क्षय रोग 2. पेट का क्षय रोग 3. हड्डियों का क्षय रोग
क्षय/टीबी रोग की लक्षण - Symptoms of Tuberculosis (TB)
- ज्यादा खांसी होना
- तेज बुखार आना
- थोडा सा काम करने पर अधिक थकान महसूस होना
- किसी भी मौसम में रात के समय पसीना आना
- थूूूूकते समय खून का आना
क्षय/टीबी रोग से बचाव - Prevention of Tuberculosis (TB)
- अगर आपके आस-पास किसी को इस तरह की बीमारी है तो उसके पास न जाऐंं
- टीवी के रोगी के पास जाने से पहले आपने मुह पर कोई कपडा बांध लें
- अगर क्षय रोग के लक्षण महसूस हों तो तुरन्त आने डॉक्टर से संर्पक करें
Tag - Tuberculosis Symptoms, Tuberculosis (TB) Disease, learn about tuberculosis, learn about tuberculosis, tb disease symptoms
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें