योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं और उन्हेांने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ये 1999, 2004, 2009 और 2014 से लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे हैं तो आइये जानें कौन हैं योगी आदित्यनाथ - Know Who is Yogi Adityanath
जानें कौन हैं योगी आदित्यनाथ - Know Who is Yogi Adityanath
- योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक छोटे से गांव में हुआ था
- इनके पिता का नाम आनन्द सिंह विष्ट और माता का नाम सावित्री देवी है
- इनका वास्तविक नाम वास्तविक नाम अजय सिंह बिष्ट (Ajay Singh Bisht) है
- इनकी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय ठंगर में हुई थी
- इन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की है
- इन्होंने पहली बार वर्ष 1998 में लोकसभा का चुनाव जीता था तब इनकी उम्र मात्र 26 वर्ष थी
- इनके नाम सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड है
- ये भाजपा के सांसद होने के साथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं
- वर्ष 2017 के चुनाव में योगी जी ने सबसे अधिक 175 सभाऐं की
- योगी आदित्यनाथ को लिखने का भी शौक है उन्होंने 'राजयोग: स्वरूप एवं साधना', 'यौगिक षटकर्म', 'हिन्दू राष्ट्र नेपाल' जैसी पुस्तक भी लिखी हैं
- ये गोरखनाथ मन्दिर से प्रकाशित होने वाली वार्षिक पुस्तक 'योगवाणी' के प्रधान संपादक हैं
Tag - Who is Yogi Adityanath, Things to Know About Yogi Adityanath, All You Need to Know About New UP,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें