भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक और उनके बारे में - Nationalized Bank in India and about Them
1. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
इलाहाबाद बैंंक की स्थ्ाापना 24 अप्रैल 1865 में हुई थी इसका मुख्यालय कोलकाता में स्िथत है यह भारत का सबसे पुराना ज्वाॅइण्ट स्टॉक बैंक है इस बैंंक की एक शाखा भारत के बाहर हॉगकॉग में स्थित है इस बैंक की टैग लाइन है 'A tradition of trust'
2. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda)
इस बैंक की स्थापना राणाजीराव गायकवाड तृतीय के द्वारा वर्ष 1908 में की गई थी तथा इसका मुख्यालय वडोदारा में है इस बैंक का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 को हुआ था इस बैंक की टैग लाइन है 'India's International Bank'
3. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india)
इस बैंक की स्थापना 7 सितम्बर 1906 में की गई थी इसका मुख्यालय मुुम्बई में है इस बैंक का राष्ट्रीकरण 1969 में हुआ था बैंक ऑफ इंडिया भारत में स्विफ्ट सोसाइटी फॉर वर्ल्ड वाइड इण्टर बैंंक फाइनेन्शियल टेलीकम्युनिकेशन का एक संस्थापक है इस बैंक की टैग लाइन है 'Relationship Beyond Banking'
4. केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक भारत का प्रमुख वाणिज्यिक बैंक है इसकी स्थापना वर्ष 1906 में हुई थी इस बैंक का मुख्यालय बंगलुरू में हैं टोटल ब्रान्च बैंकिग के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला यह पहला बैंक है इस बैंक की टैग लाइन है 'Its easy to change for those who you loye together we can do...'
5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना 16 सितम्बर 1935 को हुई थी इस बैंक का मुख्य उद्देश्य आम आदमी तक पहूॅचना तथा उसकी सभी बैंकिग जरूरतों को पूरा करना है इस बैंक की स्थापना में वीजी काले तथा डीके साठे की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी इस बैंक की टैग लाइन है ' One family one Bank'
6. आन्ध्रा बैंक (Andhra Bank)
आन्ध्रा बैंक की स्थापना 20 नवम्बर 1923 में डॉ पट्टाभि सीतारमैय्या द्वारा मसुलीपट्टटनम में हुई थी इसका मुख्यालय हैदराबाद में हैं इस बैंक को एमएसएमई नेशनल अर्वाड से भी सम्मानित किया गया है इस बैंक की टैग लाइन है 'Much More to do with you in focus'
7. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central bank of india)
इस बैंक की स्थापना सर साराबजी पोचखानावाला द्वारा 21 दिसंबर 1911 में की थी इस बैंक को पहला वाणिज्य बैंंक होने का गौरव प्राप्त है इसका मुख्यालाय मुम्बई में है इस बैंक की टैग लाइन है ' Build a better life around us'
8. कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation bank)
यह बैंक भारत का एक प्रमुख अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है इस बैंक ने 1952 में भारतीय रिजर्व बैंक से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक होने की अनुुज्ञप्ति प्राप्त की तथा यह भारत का तीसरा अनुसूचित बैक बन गया था इस बैंक का राष्ट्रीयकरण 15 अप्रैल 1980 को हुआ था इसका मुख्यालय मंगलौर में है इस बैंक का टैग लाइन है 'Prosperity for all'
9. देना बैंक (Dena Bank)
इस बैंक की स्थापना 26 मई 1938 को देवकरण नानजी बैंंकिंग कम्पनी लिमिटेड के नाम से हुई थी बाद में इसका नाम बदल कर देना बैंक कर दिया गया था इसका राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 में हुआ था इस बैंक का मुख्यालय मुम्बई में है इस बैंक का टैग लाइन है 'Your Trusted Family Bank'
10. इंडियन बैंक (Indian Bank)
इंडियन बैंक की स्थापना 15 अगस्त 1907 को हुई थी और इसका राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 को हुआ था इस बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है इस बैंक का टैग लाइन है ' Taking banking technology to the cimmon man'
11. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
इस बैंक की स्थापना 10 फरवरी 1937 को श्री एम सीटीएम चेटिटयार ने विदेशी विनिमय व्यवसाय तथा विदेशी बैंकिंग में विशिष्टता के दोहरे उद्देश्य के साथ की थी यह उपभोक्ता ऋण शुरू करने वाला पहला बैंक है इसका मुख्यालय चेन्नई में हैं इसका राष्ट्रीयकरण 1969 में हुआ था इस बैंक का टैग लाइन है 'Good people to grow with'
12. ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)
इस बैंक की स्थापना 19 फरवरी 1943 में राय बहादुर लाला सोहनलाल द्वारा लाहौर में हुई थी इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है इस बैंक का टैग लाइन है 'Where every individual is committed'
13. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
इस बैंक की स्थापना 1895 में हुई थी यह एक अनुसूचित बैंक है तथा इसे भारतीय पूॅजी से प्रारम्भ होने वाले प्रथम बैंक का गौरव प्राप्त है इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में है यह बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बाद दूसरा सबसे बडा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है इस बैंक का टैग लाइन है 'The name you can bank on'
14. पंजाब एण्ड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)
इस बैंक की स्थापना 1908 में हुई थी इसकी स्थापना भाई वीर सिंह सर सुन्दर सिंह मजीठिया तथा सरदार तिरलोचन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में है यह आईएसओ 9002 प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय बैंक है इस बैंक का टैग लाइन है 'Where service is a way of life'
15. सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
इस बैंक की स्थापना टीएमए पाई वमन कुडवा द्वारा वर्ष 1925 में हुई थी तथा इसका राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 में हुआ था इसका राष्ट्रीयकरण मणिपाल में है इस बैंक का टैग लाइन है 'Your faithfull & friendly partner'
16. यूनियन बैंक (Union Bank)
इस बैंक की स्थापना 11 नवम्बर 1919 को हुई थी इसका उदघाटन महात्मा गॉधी द्वारा किया गया था इसका राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 को हुआ था इसका मुख्यालय मुम्बई में है इस बैंक का टैग लाइन है 'Good people to bank with'
17. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)
इस बैंक की स्थापना वर्ष 1950 में चार बैंक के विलय के बाद हुआ था इसका मुख्यालय कोलकाता में है इस बैंक की टैग लाइन है 'The Bank that begins with u'
18. यूको बैंक (UCO Bank)
इस बैंक की स्थापना यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक के नाम से 1943 को हुई थी और बर्ष 1985 में इसका नाम बदल कर यूको बैंक कर दिया था इसका राष्ट्रीयकरण 1969 में हुआ था इसका मुख्यालय कोलकाता में है इस बैंक का टैग लाइन है 'Honours your trust'
19. विजया बैंक (Vijaya Bank)
इस बैंक की स्थापना 23 अक्टूबर 1931 को अटटावर बालकृष्ण द्वारा हुई थी इसका राष्ट्रीयकरण 15 अप्रैल 1980 को हुआ था इस बैंक का मुख्यालय बंगलुरू में है इस बैंक का टैग लाइन है 'A friend you can bank on'
Tag - List of banks in India, Indian Public Sector Banks, Nationalised Banks, List, Nationalised Banks in India, all government banks list india, list of public sector banks in india
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें