एशिया (Asia) की सबसे लंबी सुरंग चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करेंगे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Shri Narendra Modi) जी 2 अप्रैल 2017 को किया तो आइये जानते हैं चेनानी नाशरी (Chenani-Nashri ) सुरंंग के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Facts About Chenani-Nashri Tunnel
चेनानी नाशरी सुरंंग के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Facts About Chenani-Nashri Tunnel
- यह सुरंग जम्मू एवं श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बनी हुई है
- इस सुरंग को बनने में 5 वर्ष का समय लगा था
- इस सुरंग को आरएफएंडएफएस ट्रांसपोर्ट नेटवर्क लिमिटेड ने बनाया है
- इस सुरंग को बनने का कार्य 23 मई 2011 को शुरू हुआ था
- इस सुरंग की खास बात यह है कि इस सुरंग को बनाने में एक भी पेड नहीं काटा गया था
- इस सुरंंग को बनाने में लगभग 2519 करोड़ रुपयों की लागत आई है
- इस सुरंग की लम्बाई 9.2 किलोमीटर है
- यह अब तक की सबसे स्मार्ट सड़क सुरंग है
- सुरंग के अंदर ऐसे कैमरे लगाये गये हैं जो 360 डिग्री तक व्यू देते हैं
- सुरंग के भीतर 124 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं
- इस सुरंग के अंदर 29 इमरजेंसी रास्ते हैंं
- संरग के अंदर आप आसानी से मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही आप इंटनेट को भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- इस सुरंग की सहायता से प्रतिदिन करीब 27 लाख रूपये के ईधन की बचत होगी
Tag - facts about the India's longest Chenani-Nashri tunnel, Facts About Chenani-Nashri Tunnel in Jammu & Kashmir, India's longest road tunnel set to open in J&K, India's longest road tunnel
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें