अभी हाल ही उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के मेगा प्रोजेक्ट आम्बी वैली को नीलाम करने की घोषणा की है तो आइये जानते हैं आम्बी वैली के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Important facts about Aamby Valley
आम्बी वैली के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Important facts about Aamby Valley
दरअसल सेबी (Sebi) ने सहारा पर अवैध तरीके से लाखों लोगों से हजारों करोड़ रुपये एकत्र करने का आरोप लगाया था सहारा को सेबी को लगभग 14,779 करोड़ रूपये का भुगतान करना है उच्चतम न्यायालय ने इस पैसे को अदा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2017 घोषित की लेकिन सहारा ग्रुुप इस धन राशि को इस तारीख तक जमा नहीं कर सका तो उच्चतम न्यायालय ने सहारा ग्रुुुप के मेगा प्रोजेक्ट आम्बी वैली को नीलाम करने की घोषणा की इस नीलामी से जो भी धन राशि प्राप्त होगी उसे सेबी के खाते में जमा करवा दिया जाएगा
एमबी वैली (Aamby Valley) सहारा कंपनी का मेगा प्रोजेक्ट है जो लोनावाला से 23 किमी की दूरी पर मुंबई-पुणे हाईवे पर है इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 39 हजार करोड़ रूपये है यह लग्जरी टाउनशिप एंबी वैली 10 हजार 6 सौ एकड़ में फैली है एंबी वैली देश की पहली ऐसी टाउनशिप है जो हिल एरिया में विकसित की गई है यहॉ रेजिडेंशियल फ्लैट्स से लेकर, जिम, फिल्म शूटिंग स्टूडियो, गोल्फ कोर्स, स्पैनिश कॉटेज, इंटरनेशनल स्कूल, प्ले ग्राउंड, फॉर्च्यून फाउंटेन सहित रईसों वाली सारी सुविधाएं मौजूद हैं एंबी वैली में वाटर स्पोर्ट्स के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स के इवेंट्स भी होते हैं। इसके अलावा स्काई डाइविंग जैसी फैसिलिटी भी हैं
Tag - Aamby Valley City, Aamby Valley in India, Interesting facts about India's First Luxury Township Aamby Valley, things to do in aamby valley
Tag - Aamby Valley City, Aamby Valley in India, Interesting facts about India's First Luxury Township Aamby Valley, things to do in aamby valley
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें