प्रत्येक वर्ष 1 मई के दिन को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस ( International Labor Day) के रूप मेें मनाया जाता है यह दिवस मजदूरों की उपलब्धियों को मनाने के लिये पूरे विश्व भर में एक आधिकारिक अवकाश के रुप में वार्षिक तौर पर मनाया जाता है तो आइये जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (world labor day) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about International Labor Day
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about International Labor Day
यह दिवस सबसे पहली बार 1 मई 1886 को मनाया गया था दरअसल पहले मजदूरों को 8 घंटे से अधिक काम पर रखा जाता था असुरक्षित परिस्थिति में भी 10 से 16 घंटे कार्य करना पडता था और कार्य के दौरान मजदूरों की मृत्यु, चोट लगना और दूसरी डरावनी परिस्थिति बेहद आम बात थी इसी कार्य समय को 8 घंंटे कराने के लिए अमरीका की मज़दूर यूनिअन ने हडताल कर दी इस हड़ताल दौरान शिकागो की हेय मार्केट में बम धमाका हुआ था और वहॉ की पुुलिस ने इस घटना के लिए मजदूरों को जिम्मेदार ठहराते हुऐ मजदूरों पर गोलियां चलाई जिसमें सात मजदूरों की जान चली गई थी इस घटना के बाद अमरीका में 8 घंटे काम करने का समय निश्चित कर दिया गया था और आज यह कानून भारत और अन्य देशों लागू है
भारत में यह दिवस सबसे पहले हिंदुस्तान किसान पार्टी (Hindustan Kisan Party) ने चेन्नई में 1 मई 1923 को मनाना गया था शुरूआत में इस दिवस को मद्रास दिवस के तौर पर मनाया जाता था 1 मई को 80 से ज्यादा देशों में राष्ट्रीय छुट्टी होती है कई देशों में मजदूर दिवस 'मई डे' (May Day ) के रूप में मनाया जाता है
Tag - International Workers' Day, Labour Day, International Labour Day 2017, Why Do We Celebrate Labour Day, May Day, labour day in usa, labour day in india, labour day history, may day history,
international workers day, may day in india in hindi,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें