कोसी नदी भारत में बहने वाली प्रमुख नदीयों में से एक है यह नदी गंगा की सहायक नदीयों में से एक है तो आइये जातने हैं कोसी नदी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Kosi River

Important information about Kosi River

कोसी नदी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Kosi River

  1. इस नदी का उद्गम स्‍थल नेपाल के पहाड़ों से है 
  2. इस नदी को बिहार का शोक भी कहा जाता है 
  3. इस नदी की लंबाई लगभग 724 किमी है 
  4. इस नदी की सहायक नदीयॉ सून कोसी, तामूकोसी, लिक्षु, अरूण कोसी आदि है 
  5. अवरोधक बॉध इस नदी पर बना प्रमुख बॉध है 
  6. यह नदी भागलपुर के निकट गंगा (Gang) में मिल जाती है 
Tag - Koshi River, Kosi, Bihar's river of sorrow, Dudh Kosi River, 'Sorrow of Bihar' River Kosi, Why is the Koshi River called the 'Sorrow of Bihar', 


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें