बॉलीबुड के जाने माने अभिनेता विनोद खन्ना जी का निधन 27 अप्रैल 2017 को हो गया है विनोद खन्ना कई दिनों से मुंबई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट थे ये 70 वर्ष के थे तो आइये जानते हैं विनोद खन्ना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Vinod Khanna
विनोद खन्ना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Vinod Khanna
- विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर,1946 को पेशावर में हुआ था यह स्थान पाकिस्तान में है
- आजादी के बाद इनके माता पिता मुम्बई आकर बस गए थे
- इनके माता-पिता का नाम कमला और किशनचंद खन्ना था
- इनकी शुरूआती शिक्षा नासिक में हुई
- इन्होने सिद्धेहम कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक किया था
- इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म "मन का मीत" से की जो वर्ष 1968 में आई थी
- इनका विवाह वर्ष 1971 में गीताजंलि जी से हुआ लेकिन वर्ष 1985 में इनका तलाक हो गया
- विनोद खन्ना ने वर्ष 1982 में इन्होने फिल्मों से सन्यास ले लिया और आचार्य रजनीश के अनुयायी बन गए थे
- लेकिन वर्ष 1987 इन्होने फ़िल्म इंसाफ फिल्मी दुनियां में फिर वापसी की
- इनका दूसरा विवाह कविता जी से वर्ष 1990 में हुआ था
- विनोद खन्ना जी वर्ष 1997 और 1999 में वे दो बार पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा की ओर से सांसद चुने गए
- इसके बाद वर्ष 2002 में वे संस्कृति और पर्यटन के केन्द्रिय मंत्री भी रहे थे
- विनोद खन्ना को उनके इंडस्ट्री में योगदान के लिए वर्ष 1999 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था
- विनोद खन्ना जी की सबसे आखरी फ़िल्म थी 'एक थी रानी ऐसी भी जो 21 अप्रेल 2017 को रिलीज हुई है यह फ़िल्म मध्यप्रदेश की दिवंगत नेता विजयाराजे सिंधिया की जीवनी पर आधारित है
Tag - Vinod Khanna, Vinod Khanna's interesting lesser known facts, vinod khanna unknown facts, vinod khanna family, vinod khanna news, vinod khanna age, vinod khanna death, Vinod Khanna Biography in Hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें