mohit gaur 2:30:00 PM
प्रत्‍येक वर्ष 22 अप्रैल के दिन को पूरे विश्व में विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day)  के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने के उद्देश्‍य  पर्यावरण सुरक्षा के बारे में लोगों के बीच जागरुकता फैैलाना है तो आइये जानते हैं विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -  Important information about World Earth Day


Important information about World Earth Day

विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -  Important information about World Earth Day


इस दिवस की स्‍थापना सन 1970 में सीनेटर जेराल्ड नेल्सन द्वारा एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की गयी थी इस दिन संकल्‍प लिया गया कि पृथ्वी को नष्ट होने से बचाया जायेगा और कोई ऐसा काम नहीं किया जायेगा जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचे इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य पर्यावरण को बचाना है अमेरिका में पृथ्वी दिवस को वृक्ष दिवस के रूप में मनाता है जिसका मकसद धरा को हरा-भरा रखने से है दरअसल पृथ्‍वी पर होने वाले प्रदूषण के कारण हमारी पृथ्‍वी संकट में हैं इन्‍हीं प्रदूषणों की वजह से बहुतसारी प्राकृतिक जैसे - इस आंदोलन में संकल्प लिया गया भयंकर तूफान, सुनामी, सूखा, आती है इन्‍हीं प्रदूूूषण की वजह से ओजोन की परत में भी छेद होने लगे हैं यह परत सूर्य से निकालने वाली पराबैंगनी किरणों को हम तक पहुॅॅॅचने से रोकती है

पृथ्‍वी को बचाने के लिए हमेशा कोशिश करें कि बाजार जाते समय अपने साथ कपडे या कागज का थैला लेकर जाऐं जिससे पॉलीथिन थैलों का इस्‍तेमाल कम हो सके ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुॅचे अधिक से अध्‍ािक पेड लगाने की कोशिश करें

Tag - Earth Day History & Facts, World Earth Day 2021, Earth Day Fun Facts,  Interesting facts about Earth Day,


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें