रीगल सिनेमा जिसे हाल ही में बन्‍द कर दिया गया है रीगल सिनेेमा ने लगभग 85 वर्ष तक सिनेप्रेमियों के बीच यह सिनेमा घर देश की राजधानी दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेेट पर स्थित है इसे रीनोवेशन के बाद इसे मल्टीप्लेक्स बनाया जाएगा तो आइये जानते हैं रीगल सिनेमा के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Regal Cinema

 Interesting Facts about Regal Cinema

रीगल सिनेमा के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Regal Cinema


  1. इस सिनेेमा घर को जाने माने लेखक और पत्रकार खुशवंत सिंह के पिता सरदार शोभ सिंह ने खोला था
  2. यह सिनेमा घर वर्ष 1932 में खोला गया था
  3. यह सिनेमा घर राजधानी का पहला प्राइम सिंगल स्क्रीन थिएटर था
  4. इ‍सका डिजायन आर्किटेक्ट वाल्टर स्काई जॉर्ज ने किया था
  5. उस समय इस सिनेमा घर में 694 लोगों को बैठने की सुविधा थी  
  6. यह सिनेेमाघर 30 मार्च 2017 बृहस्पतिवार को राजकपूर की फिल्म संगम के लास्ट शो के साथ यह बंद हो गया 
  7. फिल्‍म अभिनेता राजकपूर जी का रीगल सिनेमा के साथ गहरा रिश्‍ता रहा है वे अपनी फिल्मों का प्रीमियर रीगल सिनेमा में ही करते थे
  8. आखिरी दिन भी इस सिनेमा में अभिनेता राजकपूर जी की दो फिल्‍में पहली आज राजकपूर की 'मेरा नाम जोकर' और दूसरी 'संगम' दिखाई गई 
  9. इन फिल्‍मों की टिकट खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड रही थी  
Tag - Regal Entertainment Group, Regal Cinema,  Fun Facts About Movie Theaters, regal entertainment group headquarters,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें