अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भाग्यलक्ष्मी योजना (Bhagyalakshmi Scheme) की शुरूआत की है हालांकि यह योजना वर्ष 2006-2007 में शुरू की गई थी लेकिन अब इस याेजना पर फिर से ध्यान दिया जा रहा है तो आइये जानें क्या है भाग्यलक्ष्मी योजना - Know about the Bhagyalakshmi Scheme
जानें क्या है भाग्यलक्ष्मी योजना - Know about the Bhagyalakshmi Scheme
- यह योजना उन लोंगों के लिए है जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं
- यह योजना के तहत बच्ची के माता-पिता इस योजना में बच्ची का नामांकन करा सकते हैं
- इस योजना का लाभ परिवार की केवल दाेे बच्चियों को ही दिया जा सकता है
- इस योजना को पाने के लिए परिवार की आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए
- इस योजना को लेने के लिए परिवार के केवल तीन ही बच्चे होने चाहिये
- इस योजना के अर्तगत बच्ची के नाम किसी आर्थिक संस्थान में 50000 हजार की रकम जामा करा दी जाती है
- इस रकम पर आर्थिक संस्थान द्वारा ब्याज दी जाती है और जब लाभार्थी बच्ची की आयु 18 वर्ष हो जाती है तब
- बच्ची उस धन राशि का प्रयोग कर सकती है
- इस योजना के तहत बच्ची को सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप और बीमा का लाभ भी मिलता रहता है
- अगर लाभार्थी बच्ची की तबीयत खराब हो जाती है तो उसे सरकार द्वारा 25000 की धनराशि उसे मेडिकल इंश्योरेंश के रूप में दी जाती है
- अगर लाभार्थी की मृत्यु किसी वाहन दुर्घटना में हो है तो सरकार द्वारा एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है
Tag - Bhagyalakshmi, Government to frame guidelines for Bhagyalakshmi scheme, Bhagyalakshmi: A successful scheme for children of BPL families, Uttar Pradesh Bhagyalakshmi Scheme 2017, Bhagyalaxmi scheme for girls of below poverty line,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें