देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी ने असम के तिनसुकिया में देश के सबसे लंबे पुल का 26 मई 2017 को उद्घाटन किया तो आइये जानते हैं देश के सबसे लंबे धोला-सदिया पुल (Dhola-Sadiya Bridge) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about india's longest Dhola-Sadiya Bridge
देश के सबसे लंबे धोला-सदिया पुल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about india's longest Dhola-Sadiya Bridge
- इस पुल की कुल लम्बाई 9.15 किमी है
- इस पुल का एक छोर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ढोला में और दूसरा छोर असम के सदिया में है
- यह पुल असम (Assam) में तिनसुकिया जिले के सदिया में है
- यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) की सहायक नदी लोहित नदी पर बना है
- इस पुल को बनने में 50 करोड़ रुपये की लागत आयी है
- यह पुल 182 खंभों पर टिका है
- इस पुल को बनने को कार्य 2011 में शुरू हुुुुआ था
- यह मुंबई में बांद्रा-वर्ली समुद्र संपर्क पुल से 3.55 किलोमीटर लंबा है और इसी लिए यह भारत का सबसे लंबा पुल है
- इस पुल का निर्माण कार्य सुरक्षा जरूरतों के देखते हुऐ किया गया है
- इस पुल के पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकती हैं
Tag - dhola-sadiya bridge, facts about Dhola Sadiya bridge, PM Narendra Modi To Open India's Longest Bridge,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें