mohit gaur 9:39:00 PM


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 65 - General Knowledge quiz in hindi series 65 

General Knowledge quiz in hindi series 61

General Knowledge quiz in hindi series 65 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 65


1. भारत में अभ्रक का सबसे अधिक उत्‍पादन कहॉ होता है 

 छत्तीसगढ
 झारखण्‍ड
 उत्तरप्रदेश
 आंध्रप्रदेश

2. भारत में किस राज्य का समुद्र तट सबसे अधिक है 


 महाराष्ट्र
 गुजरात
 गोवा
 आंध्रप्रदेश

3. तिब्बत के पठार की ऊंचाई कितनी है 

 1500 मी
 1800 मी
 2000 मी
 1600 मी

4. राष्‍ट्रपति वित्‍त आयोग का गठन कितने अवधि के लिए करते हैं 

 2 वर्ष
 5 वर्ष
 1 वर्ष
 3 वर्ष

5. वायु प्रदूषण व निवारण अधिनियम कव पारित हुआ था   

1981 में
 1982 में
 1980 में
 1983 में

6. भारत के किस राज्‍य में चंदन का उत्‍पादन सबसे अधिक होता है 

 उत्तर प्रदेश
 मध्य प्रदेश
 उड़ीसा
 कर्नाटक

7. मौलिक अधिकारों का निलम्‍बन कौन करता है 

 संसद
 राष्ट्रपति
 सर्वोच्च न्यायलय
  प्रधानमंत्री

8. भारत का विश्‍व धरोहर स्‍थलों में संख्‍या के आधार कौन सा स्‍थान है 

 दूसरा 
 तीसरा
 चोथा
 सातवाँ

9. विश्‍व का चौथा सबसे बडा महाद्वीप कौन सा है 

 एशिया
 अफ्रीका
 उत्तरी अमरीका
  इनमें से कोई नहीं

10. वायुमंडल में लगभग कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है 

 40-42%
78-79%
15-20%
 30-40%

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


Tag - General Knowledge Questions and Answers, Basic General Knowledge, GK Question Answer GK Quiz, General Knowledge Quiz, General Knowledge for Kids

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें