आपने इतिहास में कई बार टीपू सुल्तान के बारे मेें पढा होगा पर क्या आप जानते हैं कि कौन था टीपू सुल्तान अगर नही तो हम आपको बतायेंगे टीपू सुल्तान के बारे मेें महत्वपूर्ण जानकारी - important information about tipu sultan
टीपू सुल्तान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Tipu Sultan
- टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) का जन्म 20 नवम्बर 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली में हुआ था
- इनके पिता का नाम हैदर अली (Haider ali) और माता का नाम फातिमा फकरून्निसा था
- इनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब (Sultan Fateh Ali Khan Shahahab) था
- इनके पिता एक प्रसिद्ध धर्म-गुरु टीपू मस्तान ऑलिया को काफी मानते थे और इन्हीं के नाम पर इनका नाम टीपू सुल्तान पडा था
- टीपू सुल्तान को शेर-ए-मैसूर भी कहा जाता है
- इन्होंने बहुत ही कम उम्र में युद्ध की सभी कलाएं सीख ली थीं
- टीपू सुल्तान ने 18 वर्ष की उम्र में अंग्रेज़ों के विरुद्ध पहला युद्ध जीता था
- अपने पिता हैदर अली के बाद टीपू सुल्तान 1782 में मैसूर की गद्दी पर बैठा था
- टीपू सुल्तान एक बादशाह बन कर पूरे देश पर राज करना चाहते थे लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नही हो पाई थी
- टीपू सुल्तान को दुनियॉ का पहला मिसाइल मैन भी कहा जाता है लंदन के साइंस म्यूजियम में इनके रॉकेट रखे हुऐ हैं
- टीपू सुल्तान की मृत्यु 4 मई सन् 1799 को मैसूर की राजधानी श्रीरंगपट्टनम में युद्ध करते हुए थी
- टीपू सुल्तान की तलवार पर रत्नजड़ित बाघ बना हुआ था टीपू की मौत के बाद ये तलवार उसके शव के पास पड़ी मिली थी
- उनकी यह तलवार 2003 में 21 करोड में नीलाम हुई थी
Tag - Tipu Sultan, Tipu Sultan Facts, What are strange facts about Tipu Sultan, Facts You Didn't Know About Tipu Sultan, History of Tipu Sultan,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें