प्रत्येक वर्ष तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए 31 मई के दिन को विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( World Smoking Prohibition Day) के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उदेश्य धूम्रपान के सेवन से होने वाली हानियों, और ख़तरों से विश्व जनमत को अवगत कराके इसके उत्पाद एवं सेवन को कम करने की दिशा में आधारभूत कार्यवाही करने का प्रयास किया है तो आइये जानते हैं विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information About World Smoking Prohibition Day
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information About World Smoking Prohibition Day
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) द्वारा इस दिवस को मनाने की शुरुआत 7 अप्रैल 1988 को हुई थी क्यूंकि तम्बाकू में निकोटिन होता है और निकोटिन की आदत स्वास्थ्य की लिए बहुत हानि कारक है तंबाकू के सेवन से मनुष्य के शरीर में अनेक प्रकार रोग उत्पन्न हो जाते हैं जो जान लेवा सावित होते हैं रिपोर्ट के मुताविक 72 हजार लोगों की मृत्यु तंबाकू से संबधित रोगों के कारण प्रतिवर्ष हो जाती है “तंबाकू मुक्त युवा” लक्ष्य का निर्माण करने के द्वारा 2008 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू विज्ञापन, प्रायोजन और प्रचार पर बैन घोषित किया था तंबाकू निषेध के लिए प्रतिवर्ष विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर एक थीम रखी जाती है
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस की थीम - World Smoking Prohibition Day Theme
1987 - “प्रथम धुम्रपान रहित ओलंपिक ।”
1988 - “तंबाकू या स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को चुनें।”
1989 - “तंबाकू और महिलाएँ: महिला धुम्रपान करने वाली: जोखिम को बढ़ाती हुयी।”
1990 - “बचपन और युवा बिना तंबाकू के: बिना तंबाकू के बड़ा होना।”
1991 - “सार्वजनिक स्थल और परिवहन: तंबाकू मुक्त बेहतर होता है।”
1992 - “तंबाकू मुक्त कार्यस्थल: सुरक्षित और स्वास्थ्यकर।”
1993 - “स्वास्थ्य सेवा: एक तंबाकू मुक्त विश्व लिये हमारी खिड़की।”
1994 - “मीडिया और तंबाकू: संदेश को सभी ओर भेजो।”
1995 - “आपकी सोच से ज्यादा होता है तंबाकू की कीमत।”
1997 - “तंबाकू मुक्त विश्व के लिये एकजुट हों।”
1998 - “तंबाकू के बिना बड़ा होना।”
1999 - “डिब्बे को पीछे छोड़ो।”
2000 - “तंबाकू मारता है, बेवकूफ मत बनो।”
2001 - “दूसरों से प्राप्त धुँआ मारता है।”
2002 - “तंबाकू मुक्त खेल।”
2003 - “तंबाकू मुक्त फिल्म, तंबाकू मुक्त फैशन।”
2004 - “तंबाकू और गरीबी, एक पापमय वृत।”
2005 - “तंबाकू के खिलाफ स्वास्थ्य पेशेवर।”
2006 - “तंबाकू: किसी भी रुप या वेश में मौत।”
2007 - “अंदर से तंबाकू मुक्त।”
2008 - “तंबाकू मुक्त युवा।”
2009 - “तंबाकू स्वास्थ्य चेतावनी।”
2010 - “महिलाओं के लिये व्यापार पर जोर के साथ लिंग और तंबाकू।”
2011 - “तंबाकू नियंत्रण पर डबल्यूएचओ रुपरेखा सम्मेलन”
2012 - “तंबाकू उद्योग हस्तक्षेप।”
2013 - “तंबाकू के विज्ञापन, प्रोत्साहन और प्रायोजन पर बैन”
2014 - “तंबाकू पर ‘कर’ बढ़ाओ।”
2015 - “तंबाकू उत्पादों के अवैध व्यापार को रोकना”
2016 - “तंबाकू उत्पादों पर प्लेन पैकेजिग”
2017 - “विकास में बाधक तंबाकू उत्पाद”
Tag - World No Tobacco Day, No Smoking Day, World Smokefree Day, World No Tobacco Day 2017, world no tobacco day quotes,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें