इस पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) भी कहा जाता है यह पुरस्कार एशिया (Asia) में अपने क्षेत्र विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रदान किया जाता है तो आइये जानते हैं रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - information about Ramon Magsaysay Award
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - information about Ramon Magsaysay Award
- यह पुरस्कार फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है इनकी मृत्यु एक विमान दुर्घटना में हो गई थी
- इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी
- यह पुरस्कार रमन मैगसेसे पुरस्कार फाउन्डेशन द्वारा प्रदान किया जाता है
- यह पुरस्कार प्रति वर्ष 31 अगस्त को मैग्सेसे की जयंती के दिन प्रदान किया जाते हैं
- यह पुरस्कार गैर एशियायी संगठनों को प्रदान किया जाता है अगर उन्होंने एशिया के हित में कोई कार्य किया हो
- अगर कोई राष्ट्राध्यक्ष तथा शासनाध्यक्ष तथा उनके पति या पत्नी अपने कार्यकाल के समय इस पुरस्कार के पात्र नहीं होगें
- यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 6 श्रेणियों में दिया जाता है
- शासकीय सेवा
- सार्वजनिक सेवा
- सामुदायिक नेतृत्व
- पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
- शांति तथा अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना
- उभरता नेतृत्व
Tag - Ramon Magsaysay Award, History - Ramon Magsaysay Award Foundation, The Ramon Magsaysay Award Foundation, magsaysay award winner
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें