भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन तेजस जिसे 23 मई 2017 भारत के रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह ट्रेन मुंबई और गोवा के बीच चलाई गई तो आइये जानते हैं तेजस ट्रेन (Tejas Train) के बारे में रोचक जानकारी - Interesting Information about Tejas Train
तेजस ट्रेन के बारे में रोचक जानकारी - Interesting information about Tejas Train
- तेजस एक सेमी हाईस्पीड लक्जरी ट्रेन है यह 200 किलोमीटर की रफ्तार तक दौड सकती है
- फिलहाल यह ट्रेन केवल 160 किमी की रफ्तार से ही चलेगी
- तेजस ट्रेन के डिव्वों को कपूरथला कोच फैक्ट्री (Kapurthala coach factory) में बनाया गया है
- इस ट्रेन में विमान जैसी सभी सुविधाओं को प्रदान करने का प्रयास किया गया है
- इसकी सीटें ईको लेदर से बनाई गई हैं
- इस ट्रेन की हर सीट के पीछे टचस्क्रीन कंट्रोल वाले एलईडी टीवी लगी है
- इस ट्रेेन के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह स्लाइडिंग होंगे और उसका कंट्रोल गार्ड के हाथ में होगा
- इस ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाऐगी
- तेजस में और भी सुविधायें जैसे - यात्रीयों को पढने के पत्र-पत्रिकाऐं, बायो वैक्यूम टायलेट, टचलेस वॉटर टैप, सीसीटीवी, कॉल बेल, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड व जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफारमेशन डिस्प्ले सिस्टम उपलब्ध हैं
- इस ट्रेन में ब्रेल लिपि का भी इस्तेमाल किया गया है यानि जो लोग देख नहीं सकते वे लोग भी इस ट्रेन की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं
Tag - Interesting Facts About Tejas Express Train, Tejas Express, tejas express speed,
Very nice
ReplyDelete