वर्ष 2017 के फेमिना मिस इंडिया का खिताब हरियाणा की मानुषी छिल्लर (Manushi chillar) ने जीता है यह समारोह 25 जून को मुम्‍बई के यशराज स्टूडियो में आयोजित किया गया था तो आइये जानते हैं फेमिना मिस इंडिया 2017 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Femina Miss India 2017

Important Information about Femina Miss India 2017

फेमिना मिस इंडिया 2017 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Femina Miss India 2017 

  • मिस इंडिया के अलावा मानुषी को मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड भी जीता है 
  • मानुषी को यह ताज पिछली बार की विजेता रहीं प्रियदर्शिनी चटर्जी ने पहनाया 
  • इस प्रतियोगिता की पहली रनर-अप जम्मू कश्मीर की सना दुआ व दूसरी रनर-अप बिहार की प्रियंका कुमारी रहीं
  • इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया
  • वर्ष 2017 का फाइनल कार्यक्रम को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया
  • मानुषी छिल्लर अब चीन में होनी वाली मिस वर्ल्ड (Miss world) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्नव करेंगी 
  • इनके पिता डॉ. मित्रबसु सेंट्रल गर्वमेंट के डीआरडीओ विभाग में मेडिकल ऑफिसर है 
  • इनकी माता डॉ. नीलम दिल्ली के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं
  • मानुषी की शुरुआती पढ़ाई बंगलौर और दिल्ली में पूूूूरी हुुुुई है 
Tag - Miss India 2017 Winner Name, Femina Miss India, Unknown facts about Miss India 2017, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें