प्रत्येक वर्ष 21 जून के दिन को विश्व योग दिवस (World Yoga Day) के रूप मेें मनाया जाता है क्योंकि यह दिन पूरे वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी लोगों को लम्बी आयु प्रदान करता है इसी कारण विश्व योग दिवस (International Yoga Day) 21 जून के दिन मनाया जाता है तो आइये जानते हैं विश्व योग दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about World Yoga Day
विश्व योग दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about World Yoga Day
- भारत में योग का इतिहास काफी पुराना है लेकिन हाल ही में इस पर काफी जोर दिया जा रहा है
- विश्व योग दिवस का उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में योग से प्राप्त होने वाले लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करना है
- विश्व योग दिवस को मनाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखा गया था
- संयुक्त राष्ट्र की 11 दिसंबर 2014 को हुई आम सभा में विश्व योग दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था
- इस प्रस्ताव का 170 देशों ने समर्थन किया संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सैम के कुटेसा (Sam Ktesa) ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया
- भारत में यह दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था
- प्रथम योग दिवस को गणतंत्र दिवस समारोह की तरह दूरदर्शन द्वारा कवरेज किया गया था
- प्रथम योग दिवस को यादगर बनाने के लिए भारत के प्रख्यात योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) जी ने 35 मिनट का विशेष पैकेज तैयार किया था
- भारत में मनाये गये प्रथम योग दिवस को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में भी शामिल किया गया है
- इस दिन यानि 21 जून 2015 के दिन 35,985 लोगों के साथ योग किया और चौरासी देशों के लोगों ने इस आयोजन में एक साथ भाग लिया था
- विश्व योग दिवस पर 21 जून को सुबह 7 बजे सभी जिला मुख्यालयों द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम रखे जाते हैं
- केन्द्र सरकार के आयुष विभाग द्वारा कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले योगासन के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए बुकलेट तथा फिल्म तैयार की गई है
Tag - International Yoga Day, Facts about International Day of Yoga Celebrates, international yoga day essay, international yoga day in hindi, world yoga day 2021, International Day of Yoga,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें