mohit gaur 10:47:00 AM
ऑस्‍कर पुरस्‍कार (Oscar Awards) फिल्‍म जगत मेें दिया जाने वाला एक पुरस्‍कार है इस पुरस्‍कार को अमेरिका की अकेडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ द्वारा प्रदान किया जाता है  तो आइये जानते हैं ऑस्‍कर पुरस्‍कार के बारे में रोचक जानकारी - Interesting information about Oscars

Interesting information about Oscar Awards

ऑस्‍कर पुरस्‍कार के बारे में रोचक जानकारी -Interesting information about Oscar Awards

  • यह पुरस्‍कार फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है 
  • इस पुरस्‍कार का आयोजन सबसे पहली वार 16 मई 1929 को हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में किया गया था 
  • पहला ऑस्कर पुरस्कार मूक फिल्म 'विंग्स' को दिया गया
  • टेटम ओ नील को 10 वर्ष की आयु में वर्ष 1974 में फिल्म 'पेपरमून' के लिए ऑस्कर दिया गया ये सबसे कम उम्र के आॅस्‍कर विजेयता हैं 
  • क्रिस्टोफर प्लंबर अब तक के सबसे अधिक उम्र यानि 82 वर्ष के ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतने वाले आदमी हैं
  • सुश्री भानु अथैया प्रथम भारतीय थीं जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया था 
  • सत्‍यजीत रे पहले भारतीय थे जिन्‍हें सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए वर्ष 1992 में ऑस्‍कर का लाइफ टाइम अवार्ड मिला था 
  • शुरूआत में पुरस्‍कार विजेताओं के नाम तीन माह पहले ही मिडिया को दे दिया जाते थे लेकिन बाद में यह नाम एक दिन पहले दिये जाने लगे और यह नाम समारोह के मौके पर ही एक बंद लिफाफे से सबके सामने पहली बार निकाले जाते  है  
  • वर्ष 1930 के ऑस्‍कर पुरस्‍कार सबसे पहली बार रेडियाेे पर ब्रॉडकास्‍ट किये गये थे 
  • वर्ष 1953 के ऑस्‍कर पुरस्‍कारों के आयोजन समारोह का प्रसारण पहली बार टेलीविजन पर किया गया था
  • पहले इन पुरस्‍कारों को रिर्काड कर अगले दिन प्रसारित किया जाता था लेकिन वर्ष 1961 में पहली बार एनबीसी टीवी ने ऑस्कर पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण किया था 
  • इस समय इस पुरस्‍कार को 200 देशों में देखा जा सकता है 
  • इस पुरस्‍कार के आयोजन में रेड कार्पेट की परेड कराई जाती है जो दुनिया की सबसे ग्लैमरस 'फैशन परेड' कही जाती है
  • इस पुरस्‍कार को पाने वाले लोंगों से एक एग्रीमेंट करवा लिया जाता है कि वह इस प्रतिमा को बेचेंगे नहीं  
Tag - Oscars Facts, What are some mind blowing facts of Oscar, facts about oscar fish, 


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें