हाल ही में भारत के राष्ट्रपति (President of India) के रूप में रामनाथ कोविंद जी ने जीत दर्ज की है उन्हें इस चुनाब में 702044 वोट मिले. वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को 367314 वोट मिले राष्ट्रपति बनने से पहले रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) जी बिहार के राज्यपाल थे तो आइये जानें कौन हैं रामनाथ कोविंद - Know who is Ramnath Kovind
जानें कौन हैं रामनाथ कोविंद - Know who is Ramnath Kovind
- रामनाथ कोविंद जी (Ramnath Kovind ji) का जन्म वर्ष 1945 में कानपुर की डेरापुर तहसील के गांव परौंख में में हुआ था
- इनके पिता का नाम माईक लाल (Mike Lal) और इनकी माता का नाम कलावती (Kalawati) था
- इनकी प्रारम्भिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के ग्राम खानपुर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुई थी
- इसके बाद इन्होंने डीएवी कॉलेज से बी कॉम व डीएवी लॉ कालेज से विधि स्नातक की पढ़ाई पूरी की
- इसके बाद ये दिल्ली आ गये और आई ए एस की तैयारी की और तीसरे प्रयास में इन्होंने ये परीक्षा पास की लेकिन प्रथम स्थान न आने के कारण इन्होंने यह नौकरी ठुकरा दी
- इसके बाद 30 मई 1974 को इनका विवाह सविता कोविन्द (Savita Kovind) के साथ हो गया
- इन दोंनों के एक वेटा जिसका नाम प्रशांत और एक वेटी जिसका नाम स्वाति है
- कोविंद जी ने दिल्ली हाई कोर्ट में 16 साल तक प्रेक्टिस की थी
- इसके बाद ये वर्ष 1977 से 1979 तक केन्द्र सरकार के वकील भी रहे
- कोविंद जी वर्ष 1977 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई जी (Morarji Desai) के विशेष कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके है.
- कोविंद जी को सबसे पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 1990 में घाटमपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया लेकिन वह चुनाव हार गए
- कोविंद जी वर्ष 1994 में पहली बार राज्यसभा के लिए सांसद चुने गये थे और वह 12 साल तक राज्यसभा के सदस्य रहे थे
- कोविंद जी गवर्नर्स ऑफ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के भी सदस्य रहे हैं
- कोविंद जी ने वर्ष 2002 में सुयुुुुक्त राष्ट्र सभा को भी संबोधित किया
- कोविंद जी को 8 अगस्त 2015 को बिहार का गवर्नर नियुक्त किया गया
- कोविंद जी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं
- इन्होंने अपने पैतृक मकान को बारातशाला के रूप में दान कर दिया है
Tag - Who is Ramnath Kovind, facts about new President, Know about Ramnath Kovind, What We Know About Ram Nath Kovind, important information about Ram Nath Kovind, Bihar governor Ram Nath Kovind, Ram Nath Kovind Age, Biography, Caste, Wife, Family,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें