भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुसार भारत में राष्‍ट्रपति (President of India) को विशेष अध्‍ािकार प्रदान किये गये है तो आइये जानते हैं भारत के राष्ट्रपति के अधिकार और कर्तव्य - Rights and Duties of the President of India

Rights and Duties of the President of India

भारत के राष्ट्रपति के अधिकार और कर्तव्य - Rights and Duties of the President of India

  1. नियुक्ति सम्‍बंधी अधिकार (Employment rights) - भारत के राष्‍ट्रपति के द्वारा निम्‍न नियुक्‍तियॉ की जाती है जिनमें प्रमुख हैं
    1. भारत के प्रधानमंत्री और उनके सलाहकार
    2. सर्वोच्‍च और उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश
    3. राज्‍यों के राज्‍यपाल
    4. सभी चुनाव आयुक्‍त
    5. भारत के नियंंत्रण एवं महालेखा परीक्षक
    6. आदि
  2. संसद सदस्‍य के मनोनयन का अधिकार (Right to nominate member of parliament)
    • जब राष्‍ट्रपति को यह लगे कि लोकसभा में आंग्‍ला भारतीय समुुुदाय के व्‍यक्ति का समुचित प्रतिनिधित्‍व नहीं है तो वह उस समुदाय के दो व्‍यक्तियों को लोकसभा के सदस्‍य के रूप मेें मानोनीत कर सकते हैं इसी प्रकार वह कला, साहित्‍य, पत्रकारिता, विज्ञान, आदि में पर्याप्‍त अनुभव रखने वाले 12 व्‍यक्तियों को राज्‍यसभा में मनोनीत कर सकते हैं
  3. अध्‍यादेश जारी करने का अधिकार (Right to issue ordinance)
    • जब संसद के दोंनों सदन सत्र में नहीं होते हैं तब सविधान के अनुच्‍छेद 123 तहत राष्‍ट्रपति अध्‍यादेश जारी कर सकते हैं जिसका प्रभाव संसद सत्र के शुरू होने के छ: सप्‍ताह तक रहता है
  4. राजनैतिक शक्‍ति (Political power)
    • दूसरे देशों के साथ कोई भी समझौता या संधि राष्‍ट्रपति के नाम से की जाती है राष्‍ट्रपति विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों की भी नियुक्ति करते हैं
  5. क्षमादान की शक्ति (Power of clemency)
    • राष्‍ट्रपति को संविधान के अनुच्‍छेद 72 के तहत किसी भी व्‍यक्ति के दंड को क्षमा करने की शक्ति प्राप्‍त है या उसकी सजा को कम करने का अधिकार है अगर राष्‍ट्रपति में एक बार याचिका रद्द कर दी हो तो दूसरी बार याचिका दायर नहीं की जा सकती है
  6. राष्‍ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ (Presidential Emergency Powers)
    • भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 352 से लेकर 362 तक आपातकाल से संबधित जानकारी है इसके अनुसार मंत्रीपरिषद् के परामर्श से राष्ट्रपति तीन प्रकार के आपात काल लागू कर सकते हैं
      • युद्ध या बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण लगाया गया आपात
      • राज्यों के संविधानिक तंत्र के विफल होने कारण लगाया गया आपात
      • वित्‍तीय आपात
राष्‍ट्रपति संविधान के अनुच्‍छेद 143 के अंतर्गत किसी सार्वजनिक महत्‍व के प्रश्‍न पर उच्‍चतम न्‍यायालय से परामर्श ले सकते हैं लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्‍य नहीं हैं

Tag - Duties & powers of the President of India, President of India, essential powers of the president of India, What are the duties of President of India, Role and power of India's President,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें