पुराने समय में पथ्थरों की सहायता से ऊॅची ऊॅची दीवारों से किले का निर्माण किया जाता था जिसकी सहायता से बाहरी आक्रमणों को रोका जा सके तो आइये जानते हैं भारत के कुछ ऐसे ही ऐतिहासिक किलों के बारे में जो भारत का इतिहास कहानी बताते हैंं
भारत के 10 प्रसिद्ध ऐतिहासिक किले - 10 Famous Historical Fort of India
- आगरा का लाल किला (Red Fort of Agra) - यह किला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य के आगरा शहर में स्थित एक सुन्दर किला है यह किला यमुना नदी के तट पर बना हुआ है आगरा का किला असल में ईंटो से बना एक किला है इस किले को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की सूची में भी शामिल किया गया है
- दिल्ली का लाल किला (Red Fort of Delhi) - यह किला की राजधानी दिल्ली में स्िथत है इस किले को मुग़ल शासक शाहजहां (Shah jahan) ने बनवाया था इस किले के लाहौर और दिल्ली गेट दो प्रवेश द्वार हैं यह किला बलुआ पथ्थर से बना हुुुआ है इस किले को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की सूची में भी शामिल किया गया है
- चित्तौड़गढ़ का किला (Fort of Chittorgarh) - यह किला राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौडगढ में स्थित है यह किला मीन से लगभग 500 फुट ऊंचाई वाली एक पहाड़ी पर बना हुआ है यह किला बेराच नदी के किनारे स्थित है इस किले दो प्रसिद्ध जलाशय हैं, जो विजय स्तंभ और राणा कुंभा के नाम से प्रसिद्ध हैं इस किले को पानी का किला' भी कहा जाता है
- ग्वालियर का किला (Fort of Gwalior) - यह किला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में स्िथत है इस किले का निर्माण राणा मानसिंह तोमर कराया था यह किला यह गोपांचल पर्वत पर बना है इस किले को बलुआ पत्थर की पहाड़ी पर निर्मित किया गया है
- अामेर का किला (Fort of america) - यह किला राजस्थान (Rajasthan) के आमेर शहर मेें स्थित है इस किले का निर्माण राजा मान सिंह-प्रथम ने करवाया था आमेर के किले को अम्बर के किले के रूप मेें भी जाना जाता है यह किला राजस्थान के सबसे बडे किलों में से एक है इस किले को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की सूची में भी शामिल किया गया है
- गोलकुंडा किला (Golkonda Fort) - यह किला हैदराबाद के दक्षिण से 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इस किले के पास से मूसी नदी बहती है शुरूआत में यह किला मिट्टी से बनाया गया था बाद में इस किले को ग्रेनाइट से बनाया गया था इस किले 400 फुट ऊॅची पहाडी पर बनाया गया था
- कुम्भलगढ़ का किला (Fort of kumbhalgarh) - राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद में स्तिथ कुम्भलगढ़ के किले का निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया था इस किले की दीवार विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है जो की 36 किलो मीटर लम्बी है तथा 15 फीट चौड़ी है ये दीवारेें इतनी चौड़ी की इस पर एक साथ पांच घोड़े दौड़ सकते है. इस किले के के अंदर 360 से ज्यादा मंदिर हैं जिनमे से 300 प्राचीन जैन मंदिर और बाकि हिंदू मंदिर हैं
- कांगड़ा किला (Kangra Fort) - यह किला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा घाटी में स्िथत है इस किले का निर्माण कांगड़ा के शाही परिवार ने कराया था इसी किले के अंदर व्रजेश्वरी मंदिर है इस किले को भारत का सबसे पुराना किला होने का गौरव प्राप्त है
- पन्हाला किला (Panhala fort) - यह किला महाराष्ट्र के पन्हाला क्षेत्र में है इस किले को पन्हालगढ़, पाहाला और पनाल्ला के नाम से भी जाना जाता है
- झांसी किला (Jhansi Fort) - यह किला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी मेंं स्िथत है इस किले का निर्माण बंगरा (Bangra) नामक पहाड़ी पर किया गया था इस किले का निर्माण ओरछा के राजा बीर सिंह देव ने 1613 में कराया था
Tag - The Top 10 Great Forts in India, 10 Majestic Palaces and Forts in India, Top 10 Historical Famous and Beautiful Forts in India, List of forts in India, oldest fort in india, indian forts and kings
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें