mohit gaur 10:56:00 AM
ट्रैफिल लाइट (Traffic Light) को तो आप रोज सडक पर चमकते हुऐ देखते ही हैं ये ट्रैैफिक लाइटस ( Traffic Lights) सबसे पहली बार 5 अगस्‍त ही लगाई गई थीं तो आइये जानते हैैं ट्रैफिक लाइट के बारे में रोचक बातें - Interesting Facts About the Traffic Light

Interesting Facts About the Traffic Light

ट्रैफिक लाइट के बारे में रोचक बातें - Interesting Facts About the Traffic Light

  • सबसे पहली ट्रैै‍फिक लाइट 10 दिसंबर सन 1868 को लंदन के ब्रिटीस हाउस ऑफ पार्लियामेंट के सामने लगाया गयी थी 
  • इस लाईट को रेलवे के एक अभियंता जे के नाईट (JK Night) ने लगाया था
  • उस समय इस लाईट में केवल दो रंग लाल और हरे का प्रयोग किया गया था 
  • यह लाइट गैस द्वारा चलाई जाती थी 
  • लेकिन यह सुरक्षित नहीं थी क्‍योंकि इसमें से गैस रिसने की वजह से धमाका हो जाता था 
  • इसके बाद पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट 5 अगस्‍त 1914 में लगाया गया था 
  • इस लाइट को जेम्‍स हॉग (James Hogg) ने डिजाइन किया था 
  • इस लाइट को अमेरिका की ट्रैफिक सिग्‍नल कंपनी ने ओहायो के क्‍लीवलैंड में ईस्‍ट 105 स्‍ट्रीट और यूस्लिड एवेेेन्‍यू के बीच लगाया था    
  • इस लाइट में भी हरे और लाल रंग का प्रयोग किया गया था और एक बजर लगाया गया था जो लाइट बदलने से पहले संकेत देता था 
  • इसके बाद तीन रंगों वाली पहली ट्रैफिक लाइट को सन 1920 में बनाया गया 
  • इस लाइट को पुलिस ऑफिसर विलियम पॉट्स (William Potts) ने बनाया था 
  • दुनिया में पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट ने वर्ष 2017 में अपने 101 साल पूरे किये हैं 
  • वर्ष 1996 में घड़ी की तरह चलने वाली ट्रैफिक लाइट का प्रयोग किया गया
  • घड़ी की तरह चलने वाली ट्रैफिक लाइट को सबसे पहले हैम्पटन और वर्जीनिया में लगाया था 
Tag - fun facts about traffic lights, Here are some things you didn't know about traffic lights, amazing facts about traffic light, traffic light history facts, importance of traffic light for kids

Post a Comment

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें