भारत छोडो आन्दोलन (Quit India Movement ) यानि अगस्त क्रांति की शुरूआत 8 अगस्त 1942 को मुबई के गोवालिया टैंक मैदान पर अखिल भारतीय काँग्रेस महासमिति के प्रस्ताव के बाद हुई थी तो आइये जानें भारत छोडो आन्दोलन के बारे में - Know about Quit India Movement
जानें भारत छोडो आन्दोलन के बारे में - Know about Quit India Movement
- यह आन्दोलन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी द्वारा शुरू किया गया था
- यह आन्दोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक 17 साल बाद 9 अगस्त 1942 शुरू हुआ था
- 9 अगस्त की सुबह तक बड़े नेताओं की गिरफ्तारी 'ऑपरेशन जीरो ऑवर' के तहत कर ली गई
- जिस पार्क से इस आंदोलन की शुरूआत हुई उसे अगस्त क्रांति मैदान नाम दिया गया है
- यह भारत की आजादी में सबसे महत्वपूर्ण आंदोलन था
- इस आंदोलन की भनक लगते ही गांधी जी सहित कई दिग्गज नेताओं को जेल में डाल दिया गया
- महात्मा गांधी जी ने इस आन्दोलन की एक सभा में करो या मरो का नारा भी दिया था
- गांधी जी ने कहा था, 'एक मंत्र है, छोटा-सा मंत्र। जो मैं आपको देता हूं। उसे आप अपने हृदय में अंकित कर सकते हैं और अपनी सांस द्वारा अभिव्यक्त कर सकते हैं। वह मंत्र है- करो या मरो
- इस आन्दोलन में तकरीबन 900 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि 60 हजार से ज्यादा गिरफ्तार किए गए थे
- अंग्रेजों ने आंदोलन को कुचलने के लिए मशीन गन और बम का भी इस्तेमाल किया ताकि अंग्रेजी शासन बरकरार रखा जा सके
- अंत में अंग्रेज हार गये और उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति पर 1947 में भारत को आजाद करना पडा था
Tag - Quit India Movement, 1942 Quit India Movement, Things You Should Know About The Quit India Movement, quit india movement summary, information about quit india movement
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें