जी-20 (G20) विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है इसका गठन वर्ष 1997 में एशियन वित्‍तीय संंकट के बाद वर्ष 1999 में किया गया था तो आइये जानते हैं जी-20 के बारे में और अधिक जानकारी -

Know what the G20

जानें क्‍या हैं जी-20 - Know what the G20

  • जी-20 में शामिल देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ़्रीका, कोरिया, तुर्की, युनाइटेड किंगडम, अमरीका और यूरोपीय संघ हैं 
  • पहला जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) बर्लिन में दिसंबर 1999 में हुआ
  • वर्ष 2008 में आयी वैश्विक मंदी से निपटने के लिए जी20 में बड़े बदलाव हुए और इसे शीर्ष नेताओं के संगठन में तब्दील कर दिया गया
  • वर्ष 2008 से जी-20 के लगातार बार्षिक स्‍तर पर शिखर सम्‍मेलन हो रहे हैं 
  • हालांकि 2009 और 2010 में जब विश्व अर्थव्यवस्था संकट में थी तब ये सम्‍मेलन वर्ष में दो बार हुआ था 
  • जी-20 का कोई स्‍थाई सचिवालय या मुख्‍यालय नहीं हैं 
  • जी-20  शिखर सम्मेलन की तैयारी करने वाले वरिष्‍ठ अधिकारियों को 'शेरपा' कहा जाता है

अब तक हुए जी-20 शिखर सम्मेलनों की सूची - List of G20 Summits Till Now


क्र.सं.

आयोजन माह

आयोजन वर्ष

स्‍थान

राजधानी

1 नवम्‍बर 2008वाशिंगटन यू.एस.ए 
2 अप्रैल 2009 लन्‍दन यू.के
3 सितम्‍बर 2009 पिट्सबर्ग यू.एस.ए
4 जून 2010 टोरण्‍टो कनाडा
5 नवम्‍बर 2010 रियोल दक्षिण कोरिया
6 नवम्‍बर 2011 कान फ्रांस
7 जून 2012 लॉस कोबोस मैक्सिको
8 सितम्‍बर 2013 सेंट पीटर्सबर्ग रूस
9 नवम्‍बर 2014 ब्रिस्‍बेेेन ऑस्‍ट्रेलिया
10 नवम्‍बर 2015 अन्‍ताल्‍या तुर्की
11 सितम्‍बर 2016 हांगझाऊ चीन
12 जुलाई 2017 हैम्‍बर्ग जर्मनी
13 नवंबर-दिसंबर 2018 ब्यूनस आयर्स अर्जेण्‍टीना
14 जून 2019 ओसाकाजापान
15 नवंबर 2020 सऊदी अरब रियाद
16 अक्टूबर 2021 रोम इटली
17 - 2022 लाबुआन बाजो इंडोनेशिया
18 सितम्‍बर 2023 दिल्ली भारत

Tag - 2017 G20 Hamburg summit, List of International Summits in 2016-17, What is the G20, List of G-20 Countries, g20 summit 2018, What is the G20 and how does it work, g20 summit 2023

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें