16 अगस्त 2017 को कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में ‘इंदिरा कैंटीन (indira canteen) ’ की शुुुरूआत की है इसका उद्घाटन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया है तो आइये जानें क्या है इंदिरा कैंटीन - Know what is Indira Canteen
जानें क्या है इंदिरा कैंटीन - Know what is indira canteen
जिस प्रकार अम्मा कैंटीन जिसे तमिलनाडु (Tamil Nadu) की मुख्यमंत्री स्व0 जे जयललिता (J Jayalalithaa) जी ने शुरू किया था इसी की तर्ज पर इंदिरा कैंटीन की शुरूअात की गई है अम्मा कैंटीन में सुबह का नाश्ता इडली, एक रुपये और पोंगल राइस, पांच रुपये इसेे बाद दोपहर का लंच में सांभर चावल, लेमन राइस, करी पत्ता चावल, पांच रुपये और दही चावल, तीन रुपये और रात का डिनर दो चपाती दाल तीन रुपये मिलती हैं इस समय पूरे तमिलनाडु मेें 300 से ज्यादा अम्मा कैंटीन हैं वहीं इंंदिरा कैंटीन में पांच रुपये में नाश्ता, जबकि 10-10 रुपये में दोपहर और रात का पेट भर खाना दिया जाएगा कर्नाटक सरकार नेे शुरूआत में 101 इंदिरा कैंटीनों काे खोलने का ऐलान किया है और कर्नाटक सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बेंगलुरु के सभी 97 वार्डों में इंदिरा कैंटीन खोलने की योजना बना रही है
जबकि इंदिरा अम्मा भोजनालय के नाम से पहले से ही उत्तराखंड सरकार लोगों को सस्ता भोजन दे रही है इस भोजनालय की शुरूआत 15 अगस्त 2015 को की गई थी इस भोजनालय में 20 रूपये में सस्ता और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है
Tag - Indira Canteen, How is Indira Canteen different from Amma canteen, What is Indira Canteen,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें