इण्टरपोल (Interpol) जिसका पूरा नाम अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (International Criminal Police Organization) है यह अन्तरराष्ट्रीय संस्था है तो आइये जानिए क्‍या है इंटरपोल - Know What is Interpol

Know What is Interpol

जानिए क्‍या है इंटरपोल - Know What is Interpol

  • इंटरपोल का गठन 7 सितंबर 1923 में किया गया था  
  • वर्तमान में 190 देश इंटरपोल के सदस्‍य हैं 
  • इंटरपोल का पहला मुख्‍यालय वर्ष 1923 में वियेना (ओस्ट्रिया) में बनाया गया था और बाद इसे वर्ष 1989 में लियोन (फ्रांस) स्थानांतरण कर दिया गया था 
  • इंटरपोल देशों के पुलिस के बीच सहयोग करके अन्तरराष्ट्रीय अपराधियों को पकड़ती है
  • दरअसल पहले विश्व-युद्ध के बाद यूरोप में अपराधियों की संख्या काफी बढ़ गई थी 
  • कुछ अपराधी अपने देश को छोडकर दूसरे देशों में जाकर छिप गये थे 
  • और नियम के अनुसार एक देश की पुलिस दूसरे देश की सीमा में नहीं जा सकती थी
  • ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए सन 1923 में आस्ट्रिया की राजधानी वियना में पुलिस अध्यक्ष जोहान्न स्कोवर ने अपनी सरकार की अनुमति से कई देशों के पुलिस अदिकारियों की बैठक बुलाई
  • और इन अपराधों की रोकथाम में सहयोग करने के लिए 20 देशों ने मिलकर इंटरपोल की स्थापना की थी
  • जिसका पहले मुख्य कार्यालय वियना में बनाया गया और स्कोबर को इसका अध्यक्ष बनाया गया था 
  • भारत वर्ष 1938 से इंटरपोल का सदस्‍य बना था  

इंटरपोल द्वारा जारी किये जाने वाले नोटिस - Notices issued by Interpol

  • इंटरपोल आठ प्रकार के नोटिस जारी करती है जो अलग-अलग आठ रंगं लाल, नीला, हल्‍का नीला, हरा, पीला, काला, नारंगी और बैंगनी होते हैं 
  • यह नोटिस नेशनल सेंट्रल ब्‍यूूूूरो के आग्रह पर इंटरपोल का जनरल सेक्रेट्रिएट जारी करता है  
  • इसके बाद इस नोटिस को इंटरपोल संगठन की आधिकारिक भाषा अरबी, अंग्रेजी, फ्रेेंच, स्‍पेनिश में प्रकाशित करता है 
    • लाल नोटिस आमतौर पर किसी अपराधी की गिरफ्तारी और उसके प्रत्‍यपर्ण के लिए होता है
    • नीला नोटिस किसी व्यक्ति के बारे में अतरिक्‍त सूचना देने या पाने के लिए जारी किया  जाता है  
    • हरा नोटिस ऐसे व्‍यक्ति के बारे मेें जारी ि‍किया जाता है जो अपराध कर चुूका है और आशंंका है दूसरे देश में जाकर अपराध कर सकता है 
    • पीला नोटिस गुमशुदा के बारे में सूचना देने के लिए जारी किया जाता है
    • काला नोटिस किसी लाश की सनाख्‍त ना होने पर जारी किया जाता है 
    • बैंगनी नोटिस अपराध के तरीके, डिवाइस, अपराधियों द्वारा बचने के लिए उपयोग किये तरीकों के इस्‍तेमाल के लिए किया जाता है     

Tag - Discover more about Interpol, Know Everything about Interpol, Get to know the real Interpol, what does interpol do, interpol member countries, what is interpol red notice, 


Post a Comment

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ’रसीदी टिकट सी ज़िन्दगी और ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें