हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार जी को 'ट्रेजडी किंग' के नाम से भी जाना जाता है दिलीप कुमार जी को उनके अभिनय के लिए फिल्म जगत में कई पुरस्सार भी प्रदान कियेे गये तो आइये जानते हैं अभिनेता दिलीप कुमार जी का जीवन परिचय - Biography of Actor Dilip Kumar in Hindi
अभिनेता दिलीप कुमार जी का जीवन परिचय - Biography of Actor Dilip Kumar in Hindi
- दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था
- इनके पिता का नाम लाल गुलाम सर्वर और माता का नाम आयशा बेगम था
- इनके पिता पेशे से फ़ल बेचने का काम करते थे
- इनके बचपन का नाम 'मोहम्मद युसूफ़ ख़ान था
- दिलीप कुमार जी के फिल्मी कैरियर की शुरूआत वर्ष 1944 में आई फिल्म ज्वार भाटा से हुई थी
- दिलीप कुमार जी ने फिल्मों से आने से पहले अपना बदलकर 'मोहम्मद युसूफ़ ख़ान से दिलीप कुमार रख लिया था
- इनकी पहली सुपर हिट फिल्म जुगनू थी जो वर्ष 1947 में रिलीज हुई थी
- इसके बाद दिलीप कुमार जी कई और सुपर हिट फिल्म आई
- दिलीप कुमार जी का दो शदियॉ हुई पहली वर्ष 1966 में सायरा बानो के साथ और दूसरी वर्ष 1980 में अस्मा नाम की लडकी से
- दिलीप कुमार जी को 8 बार फिल्म फेयर अर्वोड प्रदान किया गया था
- इन्हें वर्ष 1933 में फिल्म फेयर की तरफ से लाइफ टाइम अचीमेंट अर्वोड भी प्रदान किया गया था
- इसके बाद इन्हें वर्ष 1955 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Award) से भी सम्मानित किया गया था
- दिलीप कुमार जी को वर्ष 1998 में पाकिस्तान सरकार ने भी पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान ए इम्तियान से नवाजा
- दिलीप कुमार जी वर्ष 2002 में राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके हैं
- भारत सरकार ने वर्ष 2015 में इन्हे पद्म विभूषण से सम्मानित किया
- दिलीप कुमार जी की फिल्म किला उनकी आखरी फिल्म थी जो वर्ष 1988 में रिलीज हुई थी
Tag - Dilip Kumar, dilip kumar biography in hindi language, dilip kumar movies, dilip kumar and saira banu
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें