देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Shri Narendra Modi) जी ने 25 सितंबर 2017 को श्री दीनदयाल उपाध्याय (Mr. Deendayal Upadhyay) के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर के अवसर पर सौभाग्य योजना (Saubhagya Scheme) का शुभआरम्भ किया इस योजना का पूरा नाम सौभाग्य’-प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना है तो आइये जानें क्या है सौभाग्य योजना - Know What Saubhagya Scheme
जानें क्या है सौभाग्य योजना - Know What Saubhagya Scheme - Saubhagya Yojana
- इस योजना में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों के घर बिजली पहुंचाने की योजना का लक्ष्य रखा गया है
- इस योजना में जहॉ बिजली की सुविधा नहीं हैं बहॉ सौर ऊर्जा की मदद से बिजली पहुॅचाई जाऐगी
- इस योजना मेें गरीबों को बैटरी, 5 LED लाइट और एक पंखा सरकार द्वारा दिये जाऐंगे
- इस योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है
- इस योजना में गरीब लोगों को कनेक्शन लेने के लिए कोई भी खर्च नहीं करना होगा
- हर घर तक बिजली पहुंचाने इस योजना का 60% खर्च केंद्र सरकार उठाएगी जबकि 10% खर्च राज्य सरकारों को उठाना होगा और 30% बैंकों से लोन लिया जाएगा बाकी लोगों 500 रूपये खर्च कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और यह पैसे भी उन्हें 10 किश्तों में बिजली बिल के साथ देने होंगे
- इस योजना के लिए एक मोबाइल ऐप भी बनाया गया है लोग बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन देने से लेकर सारी कार्यवाही मोबाइल ऐप के जरिए ही पूरी कर सकेंगे
- इस योजना को लागू करने का काम ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) को दिया गया है
Tag - Saubhagya Yojana, PM Modi launches Saubhagya scheme, PM Modi Launches Electricity For All 'Saubhagya' Scheme, Know what is PM Modi's Saubhagya scheme,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें