जैसे कि हम जानते हैं कि टैक्स चोरी को लेकर पनामा पेपर (Panama paper) का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि एक और नया नाम सामने आया पैराडाइज पेपर तो क्या आप जानते हैं क्या है पैराडइज पेपर अगर नहीं तो आइये जानते हैं क्या है पैरेडाइज पेपर - What is paradise paper
क्या है पैरेडाइज पेपर - What is Paradise Paper
- पैराडाइज पेपर में टैक्स चोरी से जुड़े एक करोड तैतीस लाख दस्तावेज शामिल हैंं
- इस पेपर में दुनियॉ के 180 देशों के नागरिकों के वित्तीय लेन देन की जानकारी है
- पैराडाइज पेपर्स नाम से डॉक्यूमेंट्स की छानबीन 96 मीडिया ऑर्गनाइजेशंस के साथ मिलकर इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (International Consortium of Investigative Journalists) ने की है
- पैराडाइज पेपर उन फर्म और फर्जी कंपनियों के बारे में बताया गया है जो दुनिया भर में अमीरों और ताकवर लोगों के पैसा को दूसरे देशों में भेजने में उनकी मदद करते हैं
- इन पेपरों को एक जर्मन अखवार सुडॉयचे साइटुंग ने हासिल किया है
- सुडॉयचे साइटुंग वही अखवार है जिसने पनामा पेपर को खुलासा किया था
- भारत के करीव 714 लोगों के नाम इन दस्तावेजों में हैं
- पैराडाइज पेपर्स का केंद्र Appleby नाम की एक लॉ फर्म है जो बरमूडा, ब्रिटेन के वर्जिन आईलैंड, केमैन आईलैंड, आइल ऑफ मैन और जर्सी से ऑपरेट करती है
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें