स्मॉग (Smog) यानि धुएं जैसी एक चादर जो अधिक प्रदूषण के कारण शहरों के ऊपर छा जाती है कुछ लोग इसे कोहरा (fog) समझते हैं लेकिन यह कोहरा नहीं होता है वल्कि बढ रहे प्रदूषण के कारण उत्पन्न खतरानांक धुंध होती है इस धुंध के कारण सांस और फेफड़ों से संबधित बीमारियां हो सकती हैं तो आइये जानते हैं जानिए क्या होता है स्मॉग - Know What is Smog
जानिए क्या होता है स्मॉग - Know What is Smog
असल में ये स्मॉग (Smog) वायु प्रदूषण का एक प्रकार है स्मॉग में सूक्ष्म पर्टिकुलेट कण (ओजोन, नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड) मौजूद होते हैं स्मॉग शब्द "स्मोक और फाॅग" से मिलकर बनाता है जब ठंडी हवा भीड भाड वाली जगह पर पहुॅुॅचती है तो वहॉ की गर्म हवा के नीचे एक परत बना लेती है और यह परत उस इलाके के ऊपर एक चादर बना लेती है सर्दी के मौसम में स्मॉग की समस्या इसलिए होती है क्योंंकि सर्दी के मौसम में कोहरे में पानी के कण होते हैं और गर्म हवा में कार्बन के कण होते हैं जब ये दोनों कण आपस में मिलते हैं तो स्मॉग बनाती है जो लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक हैं स्मॉग ज्यादातर सांस या अस्थमा के मरीजों के लिए काफी खतरानाक सावित हो रहा है स्मॉग ज्यादतर उन इलाकों में अधिक होता है जहॉ प्रदूषण अधिक हाेेता है स्मॉग की वजह से खांसी , गले में खरास, सांस लेने में तकलीफ़ होना, बाल झडने की समस्या, तथा आंखों में एलर्जी की समस्या पैदा हो जाती है
Tag - Delhi smog know what is smog, Some Things You Should Know About Smog, The Dangers of Smog, All you need to know about Delhi air pollution, effects of smog in delhi, धुआँसा, धूम कोहरा क्या है
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें