Volcanoes - ज्वालामुखी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और तथ्य - ज्वालामुखी के बारे में आपने अक्सर सुना होगा, असल में पृथ्वी की सतह पर स्थित वह प्राकृतिक छेद या दरार जिससे होकर पृथ्वी का पिघला लावा, राख, भाप तथा अन्य गैसें बाहर निकलती हैं उसे ज्वालामुखी volcanoes कहते हैं ज्वालामुखी से जब अत्यधिक मात्रा में लावा निकलता है तो वहॉ ज्चालामुखी पर्वत का निर्माण होता है तो आइये जानते हैं ज्वालामुखी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about volcanoes
Important information about volcanoes - ज्वालामुखी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
यह भी पढें - ये हैं धरती की 10 सबसे खतरनाक जगह- ज्वालामुखी से अत्यधिक मात्रा में कार्वनडाइ ऑक्साइड गैस निकलती है
- इससे निकलने वाली नालियों को ज्वालामुखी नालियॉ कहा जाता है
- ज्वालामुखी के मुख को क्रेटर कहा जाता है
- जब यह मुख अधिक बडा हो जाता है तो इसे काल्डोरा कहा जाता है
- जिन ज्वालामुखी से सदैव लावा निकलता रहता है उन्हें सक्रीय ज्चालामुखी कहा जाता है
- इसके लावा से बने हल्के और छिद्र युक्त शिलाखण्ड प्यूमिस कहलाते हैं
- ऐसा ज्वालामुखी जो काफी समय तक शान्त रहे और फिर सक्रीय हो गये ऐसा ज्वालामुखी को प्रसुप्त ज्वालामुखी कहा जाता है
- यदि कोई ज्वालामुखी 10000 वर्षों तक शान्त रहते हैं उन्हें मृत ज्वालामुखी कहा जाता है
- विश्व का सबसे ऊॅचा ज्वालामुखी पर्वत इक्वाडोर में स्थित है जिसकी ऊॅचाई 19613 फीट है
- प्रशांत महासागर के दोंनों किनारों पर ज्वालामुखी पेटी फैली हुई है जो विश्व की सबसे बडी ज्वालामुखी पेटी है
- इस ज्वालामुखी पेटी को प्रशान्ती आग का वृत कहते हैं
- वर्तमान समय में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या लगभग 500 है
- इटली का 'एटना' तथा 'स्ट्राम्बोली' ज्वालामुखी विश्व के कुछ प्रमुख ज्वामुखियों में से एक हैं
- क्योंकि ये ज्वालामुखी सदैव ही क्रियाशील रहते हैं, इसीलिए इन्हें 'सक्रिय ज्वालामुखी' कहा जाता है।
- इनमें से हमेशा गैस निकलती रहती है
Tag - Facts About Volcanoes, Fun Volcano Facts for Kids, Interesting Facts About Volcanoes,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें