जानें क्या था 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला - what was the 2G spectrum scam - 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला 2G Spectrum scam जो वर्ष 2010 में चर्चा में आया था जब भारत के महालेखाकार और नियंत्रक (CAG) ने अपनी एक रिपोर्ट में साल 2008 में किए गए 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में घोटालेे की जानकारी दी थी तो आइये जानें क्या था 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला
जानें क्या था 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला - Know what was the 2G spectrum scam
यह भी पढें - क्या है पानामा पेपर लीक- 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला देश का सबसे बडा आर्थिक घोटाला था
- इसमें घोटाले में कंपनियों को नीलामी की बजाए पहले आओ और पहले पाओ की नीति पर लाइसेंस दिए गए थे
- जिसके कारण सरकारी खजाने को लगभग 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपयों का नुक़सान हुआ था
- इस घोटाले में प्रधानमंत्री कार्यालय और तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भी सवाल उठाए गए थे
- घोटालेे में पूर्व केंद्रीय दूर संचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक नेता को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा
- ए राजा पर अपनी पसंदीदा कंपनियों को पुरानी दरों पर लाइसेंस देने के आरोप थे
- और साथ द्रमुक सुप्रीमो एम करुणानिधि की बेटी जो उस समय राज्य सभा की सदस्य थीं
- इन पर राजा के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा था
- इन पर आरोप था कि इन्होंने अपने टीवी चैनल के लिए डीबी रियल्टी के मालिक शाहिद बलवा से 200 करोड़ की रिश्वत ली थी
- इनके अलावा सिद्धार्थ बेहुरा, आर के चंदोलिया, शाहिद बलवा, संजय चंद्रा, विनोद गोयनका, गौतम दोषी, सुरेंद्र पिपारा, हरी नायर, राजीव अग्रवाल, आसिफ बलवा, मोरानी आदि के नाम भी शामिल थे
- वर्ष 2011 में पहली बार अदालत ने इसमें 17 आरोपियों को शुरुआती दोषी मानकर 6 महीने की सजा सुनाई थी
- इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में सभी अवैध टेलीकॉम लाइसेंस रद्द कर दिया
- 21 दिसंबर 2017 को 2जी घोटाला मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने ए राजा और कनिमोझी समेत सभी 24 आरोपियों को बरी कर दिया
Tag - 2G spectrum verdict, 2G scam judgment, 2G Spectrum Scandal
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें