जानें घर्षण बल के बारे में - Know about Frictional Force - घर्षण बल एक प्रकार का बल होता है जो जो दो तलों के बीच सापेक्षिक स्पर्शी गति का विरोध करता है तो आइये जानते हैंं घर्षण बल की दिशा सदैव गति की दिशा के विपरीत होती है जानें घर्षण बल के बारे में - Know about Frictional Force
जानें घर्षण बल के बारे में - Know about Frictional Force
यह भी पढें - भौतिक राशियॉ और उनके मात्रकघर्षण बल के प्रकार - Types of frictional force
स्थैतिक घर्षण बल (Static friction force) - जब किसी बस्तु को खिसकाने के लिए बल लगया जाता है बस्तु अपने स्थान न खिसके तो बस्तु और उस सतह के मघ्य लगने वाले बल को स्थैतिक घर्षण बल इसका परिमाण लगाए गए बल के बराबर तथा दिशा बल की दिशा के विपरीत होती है
सर्पी घर्षण बल (Sliding frictional force) - जब कोई बस्तु किसी सतह पर सरकती है तो बस्तु और उस सतह के बीच लगने वाला बल सर्पी घर्षण बल कहलाता है
लोटनिक घर्षण बल (Rolling frictional force) - जब कोई बस्तु किसी सतह पर लुढकती हैं तो बस्तु और उस सतह के बीच लगने वाला बल लोटिनिक घर्षण बल कहलाता है
घर्षण बल की विशेषताऐं - Features of frictional force
दो सतहों के मध्य लगने वाला घर्षण बल उनके सम्पर्क क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करता है यह केवल सतहों की प्रकृति पर निर्भर करता है
लोटनिक घर्षण बल का मान सबसे कम और स्थैतिक घर्षण बल का मान सबसे अधिक है
घर्षण बल के कारण ही मनुष्य सीधा खडा रह पाता है तथा चल पाता है
घर्षण बल न होने पर हम केले के छिल्के तथा बरसान में चिकनी सडक पर फिसल जाते हैं
Tag - What is friction, friction facts, information, Types of friction, types of friction
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें