जानें पठार और उनके प्रकारों के बारे में - Plateaus and Their Type - पठार धरातल के उन स्थलखण्ड को कहते हैं जिनकी कम-से-कम एक ढाल आस-पास या निकटतम सतह या सागर तट से अधिक ऊॅचा तथा खडा होता है और ऊपरी भाग मेज की तरह चौरस एवंं सपाट होती है तो जानें पठार और उनके प्रकारों के बारे में - Plateaus and Their Type
जानें पठार और उनके प्रकारों के बारे में - Know About the Plateaus and Their Type
यह भी पढें - विश्व के प्रमुख पठारों की सूची
पठारों की रचना या तो पृथ्वी की भूगर्भिक हलचलों के कारण समतल भू-भाग के ऊपर उठ जाने से हाती है या उसके आस-पास के भू-भाग के नीचे धस जाने से हाती है
स्थित के आधार पर पठार चार प्रकार के होते हैं
- अंतरापर्वतीय पठार - ये पठार चारों और से पर्वतों से घिरे होते हैं तिब्बत का पठार, बोलिविया का पठार, पेरू का पठार, कोलम्बिया का पठार इसके प्रमुख उदाहरण हैं
- गिरिपर पठार - ऐसे पठार जो पर्वतों के अधारों पर स्थित होते हैं उन्हें गिरिपर पठार कहते हैं पैटागोनिया का पठार, तथा पीडमांट का पठार इसके प्रमुख उदाहरण हैं
- महाद्वीपीय पठार - ऐसे पठार जो पर्वतीय भागों से दूर लेकिन सागर तटीय मैदानों से घिरे होते हैं उन्हें महाद्वीपीय पठार कहते हैं भारत के दक्षिण का पठार, स्पेन का पठार, और दक्षिण अफ्रीका का पठार इसके प्रमुख उदाहरण हैं
- तटीय पठार - ऐसे पठार जो समुद्रतट पर स्थित होते हैं तटीय पठार कहलाते हैं भारत का कोरोमण्डल तट इसका उदाहरण है
आकृति के आधार पर पठार चार प्रकार के होत हैं
- गुम्बदाकार पठार - स्थलखण्ड में वलन प्रक्रिया से जब मध्य का भाग ऊॅचा हो जाता है और िकिनारे वाला भाग गोलाकार हो जाता है तो उसे गुम्बदाकार पठार कहते हैं भारत में छोटेनागपुर का पठार इसी का उदाहरण हैं
- विच्छेदित पठार - ऐसे पठार जो नदी और नालों से कट-फट जाते हैं उन्हें विच्छेदित पठार कहते हैंं भारत में असोम का पठार इसका उदाहरण है
- सीढीनुमा पठार - ऐसे पठार जिनका धरातल सीढीनुमा प्रतीत हो ऐसे पठारों को सीढीनुमा पठार कहते हैं भारत मेंं विध्य का पठार इसका उदाहरण हैं
- पुनर्युवनित पठार - जो पठार जीर्णावस्था के बाद: उभरकर और अधिक ऊॅचा हो जाते हैं ऐसे पठारों को पुनर्युवनित पठार कहते हैं भारत में रॉची का पठार इसका उदाहरण है
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें