अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:19:00 AM A+ A- Print Email
जानें भारत के प्रमुख दर्रों के बारे में - Main Passes of India in Hindi - पर्वतीय क्षेत्रों में यातायात के लिए के प्रयोग किये जाने वाले प्रकृतिक मार्गो को दर्रे कहा जाता है तो आइये जानें भारत के प्रमुख दर्रों के बारे में - Main Passes of India in Hindi

जानें भारत के प्रमुख दर्रों के बारे में - Main Passes of India in Hindi

यह भी पढें - जानें वायुमंडल और उसकी परतों के बारे में
  • काराकोरम दर्रा (Karakoram Pass) - यह जम्‍मू कश्‍मीर के लद्दाख क्षेत्र में कराकोरम श्रेणियों में है इसी दर्र से चीन जाने के‍ लिए एक सडक बनाई गई है इस दर्रे पर 1962 से चीन का अतिक्रमण है
  • जोज‍िला दर्रा (JoGila Pass) - यह जम्‍मू कश्‍‍मीर राज्‍य के जास्‍कर श्रेणी में स्थित है श्रीनगर से लेह जाने का मार्ग इसी दर्रे से होकर जाता है
  • पीर पंजाल दर्रा (Pir Panjal Pass) - यह दक्षिणी-पश्चिमी जम्‍मू कश्‍मीर में पीर पंजाल श्रेणी में है कुलगाम से कोठी जाने का मार्ग इसी से होकर जाता है
  • बनिहाल दर्रा (Banihal pass) - यह दक्षिणी-पश्चिमी जम्‍मू कश्‍मीर में पीर पंजाल श्रेणी में है जम्‍मू श्रीनगर का मार्ग इसी दर्रे से होकर जाता है
  • शिपकी ला दर्रा (Shipki La Pass) - यह हिमाचल प्रदेश में जास्‍कर श्रेणियों में स्थित है शिमला से तिब्‍बत जाने का मार्ग इसी दर्रे से होकर जाता है
  • रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) - यह दक्षिणी-पश्चिमी जम्‍मू कश्‍मीर में पीर पंजाल श्रेणी में है इस दर्रे की ऊॅचाई 4631 मीटर हैै
  • बारा लाचा ला दर्रा - यह हिमाचल प्रदेश में जास्‍कर श्रेणियों के मध्‍य है मण्‍डी से लेह जाने का मार्ग इसी दर्रे से है
  • बुमला दर्रा (Booma Pass) - यह अरूणाचल प्रदेश के उत्‍तरी पश्चिमी भाग में स्थित है बोमाडीला से तवांग जाने का मार्ग इसी दर्रे से होकर जाता है
  • तुजू दर्रा (Tuju Pass) - यह मणिपुर राज्‍य के दक्षिण पूर्व में स्थित है इम्‍फाल से तामू तथा म्‍यांमार जाने का मार्ग इसी दर्रे से होकर जाता है
  • दिफू दर्रा (Diphu Pass) - अरूणालच प्रदेश के पूर्व में म्‍यामार सीामा पर स्‍िथत है
  • नाथूला दर्रा (Nathula Pass) - यह सिक्किम में डोगेक्‍या श्रेणी में है भारत चीन युद्ध में बहुत प्रयोग हुआ था दार्जिलिंग तथा चुम्‍बी घाटी होकर तिब्‍बत जाने का मार्ग इसी से होकर जाता है
  • माना दर्रा (Mana Pass) - यह उत्‍तराखंड राज्‍य के कुमायूॅ श्रेणियोें में है भारतीय तीर्थयात्री इसी मार्ग से मानसरोवर तथा कैलाश की यात्रा करते हैं
  • थाल घाट (Thal Ghat) - यह महाराष्‍ट्र में पश्चिम घाट की श्रेणियों में है ि‍दिल्‍ली से मुम्‍मर्ब की प्रमुख सडक एवं रेलमार्ग इसी से होकर गुजराते हैं
Tag - Mountain Passes, Mountain Passes in Himalayas India, List of mountain passes, passes in jammu and kashmir,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें