अभिमन्‍यु भारद्वाज 8:49:00 PM
गजल गायक जगजीत सिंह का जीवन परिचय - Biography of Jagjit Singh - गजलों के महान गायक जगजीत सिंह को तो हम सब जानते ही हैं हालांकि ये आज हमारे बीच नहीं है लेकिन गजलोें को चाहने वालों के दिलों में ये आज भी राज करते हैं तो आइये जातनेे हैैं गजल गायक जगजीत सिंह का जीवन परिचय - Biography of Jagjit Singh

गजल गायक जगजीत सिंह का जीवन परिचय - Biography of Jagjit Singh

  • इनका जन्‍म 8 फ़रवरी, 1941 को राजस्थान के गंगानगर में हुआ था
  • इनके पिता का नाम सरदार अमर सिंह और इनकी माता का नाम बचना कौर था
  • इनके पिता सरकार के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे
  • इनकों बचपन में जीत कहकर पुकारा जाता था
  • जगजीत सिंह कुल 7 भाई-बहन थे जिनमें उनकी 4 बहनें और 2 भाई थे
  • इन्‍होंनें अपनी शुरूआती शिक्षा गंगानगर के खालसा स्कूल से पूरी की और बाद पढ़ने के लिए जालंधर चले गये
  • जालंधर के डीएवी कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली इसके बाद कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया
  • जगजीत सिंह जालंधर में पढाई करते वक्‍त ही ऑल इंडिया रेडियो के लिए गाने और संगीत देने का काम करना शुरू कर दिया था
  • इन्‍होंनें गंगानगर में ही पंडित छगन लाल शर्मा से दो साल तक शास्त्रीय संगीत सीखने की शुरूआत की
  • जगजीत सिंह के पिता चाहते थे कि ये भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी करेें लेकिन इनकी रूचि संगीत की ओर थी
  • इन्‍होंने वर्ष 1962 भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद के स्‍वागत में एक गाना भी लिखा था
  • अपनी शौक को पूरा करने के लिए ये वर्ष 1965 मुम्‍बई आ गये और यहॉ आकर ये शादी समारोह आदि में गाने का कार्य करने लगे
  • इसके बाद वर्ष 1967 में इनकी मुलाकत चित्रा जी से हुई और इनकी नजदीकियांं बढने लगी
  • चित्रा भी गायक थीं इन दोनों ने साथ मिलकर कई गानों और एलबमों में गाया था
  • वर्ष 1969 चित्रा जी ने अपने पति से तलाक लेकर जगजीत सिंह से शादी कर ली
  • जगजीत सिंह और‍ चित्रा का पुत्र का जिसकी वर्ष 1990 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी
  • पुत्र की मौत के बाद से चित्रा ने गाना छोड दिया था
  • जगजीत सिंह की 1987 में आयी एलबम 'बियॉन्ड टाइम' भारत का ऐसी पहला एलबम था जिसे डिजिटली रिकॉर्ड किया गया था
  • इन्‍हें 23 सितम्‍बर 2011 को ब्रेन हेमरेज हो गया और ये दो हफ्ते तक कोमा में रहे
  • और 10 अक्टूबर 2011 को ये महान गायक दु‍नियॉ से अलविद कह गया
  • इन्‍होंने हिन्‍दी के साथ साथ कई और भाषाओं में एलबम गाये थे
  • साल 2014 में भारत सरकार ने जगजीत सिंह के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया था

जगजीत सिंह को दिये गये सम्‍मान और पुरस्‍कार


  • 1998 - मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा लता मंगेशकर सम्‍मान
  • 2003 - भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण
  • 2005 - दिल्‍ली सरकार द्वारा गालिब अकादमी पुरस्‍कार

Tag - Jagjit Singh Age, Death Cause, Biography, Wife, Family, Facts, important information about Jagjit Singh, Facts About Jagjit Singh,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें