अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:15:00 PM A+ A- Print Email
श्रीदेवी का जीवन परिचय - Biography of Sridevi In Hindi - भारतीय फिल्‍म जगत की मशहूर अभिनेत्री जिनका 54 वर्ष की अवस्‍था में 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया इनका निधन दुबई में हुआ ये वहॉ पति बोनी कपूर के साथ भांजे की शादी में शामिल होने गई थीं तो आइये जानते हैं श्रीदेवी का जीवन परिचय - Biography of Sridevi in Hindi

श्रीदेवी का जीवन परिचय - Biography of Sridevi In Hindi

यह भी पढें - जय‍ललिता जी केे बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी
  • श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को शिवाकाशी, तमिलनाडु में हुआ था
  • इनके बचपन का श्रीअम्मा यंगेर अय्यपन था
  • इनकी मातृभाषा तमिल थी
  • इनके पिता का नाम अय्यपन येंगर और माता का नाम राजेश्‍वरी है इनके पिता पेशे से एक वकील हैं और माता गृहणी हैं
  • जब इनकी उम्र मात्र 4 वर्ष की थी तब इन्‍होंने पहली बार वर्ष 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' में एक्टिंग का कार्य किया था
  • बॉलीवुड में इन्होंने 1975 में आई हिट फिल्म 'जूली' में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी
  • इसके बाद इन्‍होंने वर्ष 1979 में आई हिन्‍दी फिल्‍म सोलवां सावन में मुख्‍य अभिनेत्री के रूप में अभिनय किया था
  • लेकिन इन्‍हें पहचान वर्ष 1983 में आई फिल्‍म हिम्‍मतवाला से मिली थी
  • इन्‍होंंने हिन्‍दी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था
  • श्री देवी ने जब हिन्‍दी फिल्‍मों में काम शुरू किया था जब ये हिन्‍दी बोलना नहीं जानती थीं तो इनकी फिल्‍मों में इनकी आवाज को नाज द्वारा डब किया जाता था
  • फिल्म 'आखिरी रास्ता' में इनकी आवाज को रेखा ने डब किया था
  • इसके बाद वर्ष 1983 में फिल्म सदमा में श्रीदेवी दक्षिण सिनेमा के अभिनेता कमल हासन के साथ काम किया था
  • इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामंकन मिला था
  • वर्ष 1996 में श्रीदेवी ने अनिल कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boni kapoor) से शादी कर ली थी
  • श्रीदेवी ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 5 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे
  • वर्ष 2017 में प्रदर्शित हुई 'मॉम' श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी और ये फिल्म उनके फिल्‍मी करियर के 50वें वर्ष में रिलीज हुई थी
  • इन्‍हें बाल कलाकार के रूप में वर्ष 1971 में आई फिल्‍म 'पूम्बट्टा' के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था
  • वर्ष 2013 में इन्‍हें भारत सरकार ने इन्हें पद्मश्री से नवाजा था


Tag - What are some interesting facts about Sridevi, Sridevi Kapoor, Lesser Known Facts About The Very Beautiful Sridevi, actress sridevi, important information about sridevi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें