वैलेंटाइन डे के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - important facts about Valentines Day - प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी के दिन को वैलेंटाइन डे के रूप मेंं मनाया जाता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि वैलेंटाइन डे 14 फरवरी ही क्यों मनाया जाता है अगर नही तो आइये जानते हैं जानें वैलेंटाइन डे के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - important facts about Valentines Day
वैलेंटाइन डे के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - important facts about Valentines Day
प्रचलित कहानी के अनुसार 1260 ई० में ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन नामक एक पुस्तक संकलित की गई जिसमें संत वैलैंटाइन का वर्णन मिलता है इस पुस्तक के अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है उसने आदेश दिया कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया इन्होंने राज्य के लोगों को विवाह करने के लिए प्रेरित किया वेलेंटाइन के इस प्रयास के बाद अनेक सैनिकों और अधिकारियों का विवाह किया जब सम्राट क्लॉडियस को जब इस बात का पता चला तो उसने संत वेलेंटाइन को 14 फरवरी सन् 269 को फांसी पर चढ़वा दिया और इन्हें फ्लोमिनिया में दफनाया गया था इनके अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन के स्ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हैं तब से तब से उन्हीं की याद में यह दिवस मनाया जाता है कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया व जेकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था 'तुम्हारा वेलेंटाइन'
वैलेंटाइन डे के बारे में रोचक तथ्य - Interesting facts about Valentine's Day
- ऐसा माना जाता है भारत में वैलेंटाइन डे की शुरूआत 1992 से हुई है
- जापान एक अकेला देश है जहॉ केवल पुरूष ही वैलेंटाइन डे मनाते हैं
- ईरान सरकार ने वर्ष 2011 में वेलेंनटाइन डे को वैन कर दिया है
- ईरान सरकार ने गुलाब,हार्ट शेप और वैलेंटाइन डे से जुड़ी सभी चीजों को बन्द कर रखा हैं
- दुनिया का सबसे पहले वैलेनटाइन डे कार्ड 1541 में भेजा गया था
- वैलेंटाइन्स वाले दिन सिर्फ अमेरिका में लगभग 18 करोड़ गुलाब के फूल बेचे जाते है
- मलेशिया में मुस्लिम समुदाय के लोग वैलेंटाइन्स डे नहीं मनाते है
- वैलेंटाइन डे पर पूरे विश्व में प्रति वर्ष करीब एक बिलियन काई भेजे जाते हैं
- क्रिसमस के बाद वैलेंटाइन डे दूसरा सबसे बडा पर्व है जिस पर सबसे अधिक संख्या में कार्ड भेजे जाते हैं
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें