अभिमन्‍यु भारद्वाज 8:22:00 PM A+ A- Print Email
जानें शंकराचार्य जयेन्‍द्र सरस्‍वती के बारे में - Know About Shankaracharya Jayendra Saraswati - जयेन्द्र सरस्वती जो दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में काँचीपुरम नगर में स्थित काँची कामकोटि पीठ 69वें शंकराचार्य थे जिनका 82 की अवस्‍था में 28 फरवरी 2018 को निधन हो गया तो आइये जानते हैं तो आइये जानते हैं जानें जयेन्‍द्र सरस्‍वती के बारे में - Know About Shankaracharya Jayendra Saraswati

जानें शंकराचार्य जयेन्‍द्र सरस्‍वती के बारे में - Know About Shankaracharya Jayendra Saraswati

यह भी पढें - श्रीदेवी का जीवन परिचय
  • शंकराचार्य जयेन्‍द्र सरस्‍वती का जन्‍म 18 जुलाई 1935 को तमिलनाडु के तंजावुर जिले में हुआ था
  • इन्‍होंनेे 19 साल की उम्र में सांसारिक जीवन का त्याग करके संन्यास ग्रहण कर लिया था
  • जयेन्द्र सरस्वती कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य थे
  • इन्‍होंनेे सन 1983 में शंकर विजयेन्द्र सरस्वती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था
  • शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती 1954 में कांची कामाकोटी पीठम मठ के 69वे शंकराचार्य बनाए गए थे
  • जयेंद्र सरस्वती को 22 मार्च 1954 को चंद्रशेखेंद्ररा सरस्वती स्वामीगल ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था
  • शंकराचार्य के पद पर आसीन होने से पहले शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती उनका नाम सुब्रहमण्यम था
  • जयेंद्र सरस्वती पर 2004 में अपने ही वरदराजपेरूमल मंदिर के प्रबंधक शंकररमण की हत्या का आरोप लगा था हालांकि 9 साल तक चले मामले के बाद कोर्ट ने 2013 में उन्हें बरी कर दिया था
  • जयेन्द्र सरस्वती को दर्जनों स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल्स और चाइल्ड केयर सेंटर खोलने का भी श्रेय दिया जाता है

Tag - Know All About Kanchi Shankaracharya Jayendra Saraswathi, कौन हैं शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती, कांची मठ

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें