जानें क्या है उड़ान योजना - Know what is UDAN Scheme - भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी जी ने अप्रैल 2017 में उडान योजना की शुरूआत की है हालांकि इस योजना को 21 अक्टूबर 2016 को लोन्च किया गया था इस योजना का पूरा नाम "उडे देश का आम नागरिक" है इस योजना को हरी झंडी दिखाते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि "हवाई चप्पल पहने हुए आम आदमी भी हवाई सफर करे" तो आइये जानें क्या है उड़ान योजना - Know what is UDAN Scheme
जानें क्या है उड़ान योजना - Know what is UDAN Scheme
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के आम नागरिकों को सस्ती हवाई यात्रा मुहैया कराना है
- यह योजना 10 वर्षों के लिए कार्यरत रहेगी
- इनका याेजना वर्ष 2022 तक टिकट की मात्रा 80 करोड़ से 300 करोड़ तक बढ़ाने का है
- बजट 2018 में 'उड़ान योजना' के तहत देशभर में 56 हवाई अड्डों और 31 हेलीपैडों में कनेक्टिविटी सुविधा की घोषणा की गई
- शुरूआत में इस योजना के तहत शिमला-दिल्ली, कडप्पा-हैदराबाद और नांदेड़-हैदराबाद के बीच हवाई सेवा की शुरुआत की गई है
- इस योजना में 500 किमी की एक धंटे की यात्रा या हेलीकॉप्टर पर 30 मिनट की हवाई यात्रा मात्र 2500 रूपये में पूरी होगी
- देश के 70 हवाई अड्डों को उडान योजना से जोडा जाऐगा
- इस योजना में सरकार का इरादा 45 ऐसे हवाई अड्डों को जोड़ने का है, जहां से कम उड़ानें संचालित होती हैं
- देश में 394 ऐसे एयरपोर्ट हैं जिनसे विमान सेवा आयोजित नहीं होती है इस हवाई अडडों को फिर से खोला जाऐगा इसके लिए सरकार ने 4000 करोड रूपये का बजट पारित किया है
- इस योजना में एयर इंडिया की सहयोगी एयरलाइन एलाइड सर्विसेज, स्पाइसजेट, एयर डेक्कन, एयर ओडिशा और टर्बो मेघा इन मार्गों पर 19 से 78 सीटों के विमानों को उड़ाएंगी
- इस योजना में लाभार्थी को किसी भी प्रकार का चार्ज यानि लैंडिंग चार्ज, पार्किंग चार्ज, नेविगेशन लैडिंग चार्ज नहीं देना होगा
- यह पहली योजना है जो बाजार आधारित तंत्र के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढावा देगी
- सरकार का मानना है कि इस सेवा के शुरू होने से लोग ट्रेन पकडने के बजाय उडान भरना पसंद करेंगे
- यह योजना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा लागू की जाऐगी
Tag - All you need to know about the UDAN scheme, What is UDAN?, udan scheme full form
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें