जानें क्या है उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना - Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana - यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की गई एक बहुत ही लाभदायक योजना है वर्ष 2018 के बजट में इस योजना के लिए 98 करोड 50 लाख रूपये का प्रावधान है तो आइये जानें क्या है उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना - Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana
जानें क्या है उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना - Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana
- इस योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 23 दिसम्बर 2017 को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन यानि किसान दिवस के दिन किया गया
- इस योजना में किसानों को 5 और 7.5 हॉर्स पावर के एनर्जी एफिशिएंट पंप उपलब्ध कराये जाऐगें
- साथ ही किसानों को एक स्मार्ट किट भी उपलब्ध कराई जाऐगी जिसकी सहायता से किसान पंप को फोन की सहायता से बंद और चालू कर पायेंगे
- सरकार का ऐसा मानना है कि इस योजना से बिजली के बिलों में 35 % तक की कमी आयेगी
- वर्ष 2022 तक सरकार 10 लाख किसानों को मुफ्त में एनर्जी एफिशिएंट पंप उपलब्ध करायेगी
- पॉच साल तक इन पंपों रख रखाव का खर्च राज्य सरकार उठायेंगी
- पहले चरण में इस योजना में निम्म जनपदों को शामिल किया गया है
- अलीगढ
- मथुरा
- गोरखपुर
- वाराणसी
- गाजीपुर
- अम्बेडकरनगर
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें