अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:05:00 PM
जानें कौन थे स्‍टीफन हॉकिंग - Know about who was Stephen Hawkings in Hindi - स्‍टीफन हॉकिंग (Stephen Hawkings) विख्यात ब्रिटिश भौतिकविद् और कॉस्मोलॉजिस्ट थे इन्‍होंने दुनिया को ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझाया था तो आइये जानते हैं स्‍टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय - Biography of Stephen Hawking

स्‍टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय - Biography of Stephen Hawking in Hindi

  • स्‍टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड में हुआ था
  • पिता का नाम फ्रेंक और माता का नाम इसोबेल था
  • स्‍टीफन बचपन से ही काफी इंटेलीजेंट थे उन्‍हें बचपन में ही आइंस्टीन कहा जाता था
  • इन्‍होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अल्‍बान स्‍कूल से पूरी की और आगे की शिक्षा इन्‍होंने ऑक्‍सफोर्ड विश्वविद्यालय से पूरी की थी
  • इन्‍होंने दो शादियॉ की थी पहली वर्ष 1965 में जेन वाइल्‍ड नाम की लडकी से और दूसरी 1995 में ऐलेन मेसन नाम की लडकी से
  • जब स्‍टीफन मात्र 21 वर्ष के थे तब इन्‍हें मोटर न्यूरॉन बीमारी हो गई थी
  • इस बीमारी में मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली सारी नशे धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है और इंसान अपंग हो जाता है
  • इस बीमारी को होने के बाद डॉक्‍टरों का कहना था कि स्‍टीफन महज 5 साल ही जिन्‍दा रह सकते हैं
  • लेकिन स्‍टीफन ने व्‍हील चेयर का सहारा लिया और वे 55 वर्ष तक व्‍हील चेयर पर ही जिन्‍दा रहे
  • इन्‍होंनेे अपने लिए एक विशेष प्रकार की व्‍हील चेयर डिजायन कराई थी जो उनके हाथों और उनकी ऑखों के कंपन से बता देती थी कि वो क्‍या बोलना चाहते हैं
  • स्‍टीफन मात्र 32 साल की उम्र में ब्रिटेन की प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी के सबसे कम उम्र के सदस्‍य बने थे
  • ये यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के सेंटर फॉर थियोरेटिकल कॉस्‍मोलॉजी के रिसर्च विभाग के डायरेक्‍टर भी थे
  • ब्रह्मांड के रहस्यों पर लिखी गई इनकी एक किताब 'अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम' काफी चर्चित हुई थी
  • वर्ष 2014 में इन पर एक फिल्‍म भी बनाई गई थी जिसका नाम द थ्‍योरी ऑर एवरीथिंग था
  • आइंस्टीन के बाद हॉकिंग सबसे काबिल भौतिक विज्ञानी माने जाते थे
  • हॉकिंग को कभी नोबेल पुरस्‍कार नहीं दिया गया क्‍योंकि इनके द्वारा की गई खोजों को सैद्धांतिक रूप से तो साबित किया गया लेकिन इनका कोई अनुभवजन्‍य साक्ष्‍य प्राप्‍त नहीं हो सका
  • इस महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 14 मार्च 2018, 76 साल की उम्र में निधन हो गया
  • आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि स्‍टीफन हॉकिंग का जन्म से ठीक 300 वर्ष पूर्व 8 जनवरी 1642 को महान वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिली का निधन हुआ था और स्टीफन हॉकिंग के निधन से ठीक 139 वर्ष पहले 14 मार्च 1879 को एक और महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्‍म हुआ था

Post a Comment

  1. स्टीफन हॉकिंग के निधन से ठीक 139 वर्ष पहले 14 मार्च 1879 को एक और महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्‍म नहीं मृत्यु हुयी थी

    ReplyDelete
  2. आपका लर्न सबकुुुछ पर स्‍वागत है
    पर शायद आपकी जानकारी गलत है
    अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन की मृृृृत्‍यु 18 अप्रैल 1955 को हुई थी

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें