जानें क्या है ई अस्पताल योजना - Know what E Hospital Scheme - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में मरीजों के लिए ई अस्पताल योजना का उद्घाटन किया है राज्य में इस योजना की घोषणा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की थी तो आइये जानें क्या है ई अस्पताल योजना - Know what E Hospital Scheme
जानें क्या है ई अस्पताल योजना - Know what E Hospital Scheme
- इस योजना के अंतर्गत मरीजों को हर काम के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नही है
- मरीज व्यक्ति घर बैठे फ़ोन पर ही अस्पताल का पर्चा बना सकता है
- इसकी सहायता से मरीज अपने घर से ही अस्पताल संबधी सरी जानकारी प्राप्त कर सकता है
- इस के लागू होने से अब मरीजों को पर्चा बनाने या जाँच की रिपोर्ट के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा
- शुरूआत में इस योजना से 100 अस्पतालों को जोडा गया है लेकिन बाद में इस योजना से सभी अस्पतालों को जोड दिया जाऐगा
- इस योजना के अंतर्गत हर अस्पताल में एक टीम गठित होगी
- टीम का काम अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखरेख करना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनको उचित सुविधा देना होगा
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको Ehospital.Nic.In पर जाकर पंजीकरण करना होगा
- वेबसाइट पर लॉगिन करके आप आधार नंबर या मोबाइल नंबर से भी पंजीकरण कर सकते हैं
- इस योजना के लिए पंजीकरण फ़ीस भी ऑनलाइन जमा की जा सकेगी
- और फ़ीस के रशीद भी प्रिंट की जाएगी साथ ही आप अस्पताल में फ़ीस काउंटर से भी रशीद प्राप्त कर सकते हैैं
- अगर किसी मरीज ने इस योजना में पंजीकरण कराया है और उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजा जाता है तो उसे किसी भी प्रकारे के दस्तावेज ले जाने की जरूरत नहीं होगी
Tag - E-Hospital Service in Uttar Pradesh, eHOSPITAL,
Har sarkari davakhaneme yah suvidha jaldi uplath hona chair.
ReplyDelete