जानें क्या है जी 8 - Know what is G8 in Hindi - जी-8 दुनिया के आठ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का मंच है जी 8 का न तो कोई मुख्यालय है और न ही कोई बजट होत बनता है तो आइये जानते हैं जानें क्या है जी 8 - Know what is G8 in Hindi
जानें क्या है जी 8 - Know what is G8 in Hindi
यह भी पढें - जानें क्या हैं जी-20- जी 8 की स्थापना फ्रांस द्वारा 1975 में हुई थी
- शुरूआत में इसमें केवल 6 सबसे धनी राष्ट्रों ही शामिल हुऐ थे और इसका नाम जी6 था
- लेकिन बाद में इसमें दो देश और शामिल हो गये और इसका नाम जी 8 हो गया
- शुरूआत में इसमें शामिल होने वाले राष्ट्र फ़्रांस, जर्मनी,इटली, जापान, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका थे
- बाद मेें 1976 में इसमे कनाडा शामिल हो गया और 1997 में इसमें रूस शामिल हो गया और इसकाा नाम जी-8 हो गया
- जी 8 को बनाने का उद्देश्य ये था कि सदस्य देशों के शीर्ष नेता सीधे-सीधे अनौपचारिक तरीके एक दूसरे से बात कर सकें
- जी-8 का मेज़बान देश ही सम्मेलन की तैयारियाँ करता है और उसका ख़र्च उठाता है
- इसका पहला शिखर सम्मेलन नवंबर 1975 में पेरिस के नजदीक रैमबोनीलेट (Rambonilet) में आयोजित किया गया था
Tag - जी 8 समूह क्या है, What are the G7 and the G8, The Group of Eight, g8 ki sthapna
बहुत बहुत धन्यवाद राजकुमार जी
ReplyDeleteआपका लर्नसबकुछ पर स्वागत है