अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:23:00 AM
जानें क्‍या है जी 8 - Know what is G8 in Hindi - जी-8 दुनिया के आठ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का मंच है जी 8 का न तो कोई मुख्यालय है और न ही कोई बजट होत बनता है तो आइये जानते हैं जानें क्‍या है जी 8 - Know what is G8 in Hindi

जानें क्‍या है जी 8 - Know what is G8 in Hindi

यह भी पढें - जानें क्‍या हैं जी-20

  • जी 8 की स्‍थापना फ्रांस द्वारा 1975 में हुई थी
  • शुरूआत में इसमें केवल 6 सबसे धनी राष्ट्रों ही शामिल हुऐ थे और इसका नाम जी6 था
  • लेकिन बाद में इसमें दो देश और शामिल हो गये और इसका नाम जी 8 हो गया
  • शुरूआत में इसमें शामिल होने वाले राष्‍ट्र फ़्रांस, जर्मनी,इटली, जापान, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका थे
  • बाद मेें 1976 में इसमे कनाडा शामिल हो गया और 1997 में इसमें रूस शामिल हो गया और इसकाा नाम जी-8 हो गया
  • जी 8 को बनाने का उद्देश्‍य ये था कि सदस्‍य देशों के शीर्ष नेता सीधे-सीधे अनौपचारिक तरीके एक दूसरे से बात कर सकें
  • जी-8 का मेज़बान देश ही सम्मेलन की तैयारियाँ करता है और उसका ख़र्च उठाता है
  • इसका पहला शिखर सम्मेलन नवंबर 1975 में पेरिस के नजदीक रैमबोनीलेट (Rambonilet) में आयोजित किया गया था


Tag - जी 8 समूह क्या है, What are the G7 and the G8, The Group of Eight, g8 ki sthapna

Post a Comment

  1. बहुत बहुत धन्‍यवाद राजकुमार जी
    आपका लर्नसबकुछ पर स्‍वागत है

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें